भीनमाल (जालोर). माघ महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय विकास भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. संयोजक डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश एवं रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य भामाशाह मदन कुमार सुंदेशा, प्रमोद मेडिकल सहित अतिथियों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया. सरस्वती वंदना के साथ बालिकाओं ने लोक संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान दिनेश वत्सल द्वारा रचित 'मारवाड़ री धरती पर...भीनमाल जेडी नगरी बसे...' कविता से नगर के प्राचीन, धार्मिक स्थलों, जल स्रोतों एवं मुख्य प्रतीक चिन्हों से अवगत करवाया. खुशी सांखला द्वारा सतरंगी राजस्थान, भावना कंवर ने 'मारो मन डोले' एकल नृत्य प्रस्तुत कर वाहावाही लूटी. वहीं बसंत सिंह, दशरथ कुमार और नरेंद्र आदर्श के ओजस्वी काव्य पाठ ने श्रोताओं में जोश भर दिया. तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षण संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनश्याम व्यास एवं दिनेश वत्सल ने किया.
यह भी पढ़ें: भीनमाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
सांस्कृतिक संध्या से पूर्व दीपयज्ञ के दौरान दादेली एवं चंडीनाथ बावड़ी पर विशाल दीपयज्ञ का आयोजन यूथ फॉर नेशन संस्था एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से किया गया. इस दौरान रंगोली के साथ दीपों से सजे घाट आकर्षक का केंद्र रहे.
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
स्थानीय कचहरी रोड विद्यालय प्रांगण में बी लाल हॉस्पिटल, सांचौर की चिकित्सा टीम की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. सेवा परमो धर्म संस्था से किशोर सांखला ने बताया कि कई युवाओं ने रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दोपहर तक करीब 16 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका था. इस दौरान शिविर प्रभारी रमेश फुलवारिया, ललित होंडा सहित संस्था प्रभारियों की उपस्थिति में रक्त वीरों का सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ें: राजसमंद में 'उड़ान- 2021' का सांस्कृतिक संध्या और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ समापन
इस दौरान संपतराज अग्रवाल, शेखर व्यास, सरदार सिंह ओपावत, श्यामसुंदर खेतावत, हेमलता जैन, गीता बहन, चारुलता जोशी कोलकाता, अमृत लाल डी प्रजापत, जोरावर सिंह राव, पारसमल घांची, शंकरलाल माहेश्वरी, माणकमल भंडारी, जबराराम भाटी, दिनेश नवीन, श्रवण सोनगरा, जेठाराम आचार्य, जीवन बंजारा, बाबूलाल चौधरी, ओमप्रकाश सुंदेशा, जितेंद्र सोनगरा, जब्बार खान, कमल भारती, कन्हैयालाल खंडेलवाल, डॉ. अक्षय बोहरा, राजू सोलंकी, शिवनारायण, मनीष दवे सहित सैकड़ों शहरवासी और किशोर-किशोरियां उपस्थित रहे.