ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म और गैंगरेप के बढ़ते अपराधों के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 20 माह के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.

jalore news, jalore hindi news
भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:18 AM IST

भीनमाल (जालोर). प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म और गैंगरेप के बढ़ते अपराधों के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 20 माह के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.

वहीं आमजन त्रस्त है. जो सरकार के लिए गंभीर विचारणीय विषय है. ऐसी घटनाओं पर सरकार के नियंत्रणहीन होने से लोगों का विश्वास उठ रहा है. प्रदेश में आपराधिक मुकदमें लाखों की संख्या में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में राजस्थान प्रथम स्थान पर होना दुर्भाग्य है. देश का 18.72% अपराध राजस्थान में हुए हैं. हाल ही में बांसवाड़ा और सिरोही में बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई. जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगी तो प्रदेश भर में भाजपा मजबूरन आंदोलन का सहारा लेगी.

यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि प्रदेश कि राजधानी जयपुर शहर में महिलाओं के प्रति अपराधों में चौथा स्थान होना और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म से सम्बंधित अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना प्रदेश का दुर्भाग्य हैं. साल 2018 में 4 हजार 335 दुष्कर्म सम्बंधित अपराध दर्ज हुए जो 2019 में 5 हजार 997 हो गये. कुल 38.34 प्रतिशत कि बढ़ोतरी राज्य सरकार पर कलंक हैं. 12 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के प्रति दुष्कर्म सम्बंधित मामलों में देश में राजस्थान का प्रथम स्थान होना शर्मनाक हैं.

यह भी पढ़ेंः चूरू में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर वसुंधरा राजे का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में जंगलराज की स्थिति

इसी प्रकार आदिवासीयों के प्रति अत्याचारों में देश में राजस्थान का दूसरा स्थान है और देश के 21.8 प्रतिशत अपराध राजस्थान में हुए हैं. प्रदेश के शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक है. कांग्रेस के राज में राजस्थान में कहीं भी बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि इन सबके के बावजूद गहलोत सरकार मौन है जो चिंता का विषय है.

भीनमाल (जालोर). प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म और गैंगरेप के बढ़ते अपराधों के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 20 माह के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.

वहीं आमजन त्रस्त है. जो सरकार के लिए गंभीर विचारणीय विषय है. ऐसी घटनाओं पर सरकार के नियंत्रणहीन होने से लोगों का विश्वास उठ रहा है. प्रदेश में आपराधिक मुकदमें लाखों की संख्या में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में राजस्थान प्रथम स्थान पर होना दुर्भाग्य है. देश का 18.72% अपराध राजस्थान में हुए हैं. हाल ही में बांसवाड़ा और सिरोही में बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई. जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगी तो प्रदेश भर में भाजपा मजबूरन आंदोलन का सहारा लेगी.

यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि प्रदेश कि राजधानी जयपुर शहर में महिलाओं के प्रति अपराधों में चौथा स्थान होना और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म से सम्बंधित अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना प्रदेश का दुर्भाग्य हैं. साल 2018 में 4 हजार 335 दुष्कर्म सम्बंधित अपराध दर्ज हुए जो 2019 में 5 हजार 997 हो गये. कुल 38.34 प्रतिशत कि बढ़ोतरी राज्य सरकार पर कलंक हैं. 12 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के प्रति दुष्कर्म सम्बंधित मामलों में देश में राजस्थान का प्रथम स्थान होना शर्मनाक हैं.

यह भी पढ़ेंः चूरू में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर वसुंधरा राजे का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में जंगलराज की स्थिति

इसी प्रकार आदिवासीयों के प्रति अत्याचारों में देश में राजस्थान का दूसरा स्थान है और देश के 21.8 प्रतिशत अपराध राजस्थान में हुए हैं. प्रदेश के शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक है. कांग्रेस के राज में राजस्थान में कहीं भी बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि इन सबके के बावजूद गहलोत सरकार मौन है जो चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.