रानीवाड़ा (जालोर) - रानीवाड़ा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र रानीवाडा, भीनमाल, सांचौर के मण्डल अध्यक्ष, सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक, मण्डल संयोजकों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सदस्यता अभियान के तहत भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, विधायक नारायणसिंह देवल, जिला संयोजक मुकेश कुमार खण्डेलवाल और सांचौर प्रधान टाबाराम मेघवाल के उपलक्ष्य में आयोजित की गई.
भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि को बूथों पर प्रवास करके 20 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने चाहिए. इसके साथ ही सी ग्रेड बूथ पर दौ सौ सदस्य बनाने का संदेश दिया. बालावत ने आगे कहा कि संगठन में पदाधिकारी जनप्रतिनिधि बनने हेतु भी सक्रिय सदस्य बनना अति आवश्यक है. 25 नये भाजपा के सदस्य बनाने वाला व्यक्ति ही सक्रिय सदस्य कहलाता है. बालावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अनेक विशेषताऐं है. देश में कुल 1700 से भी अधिक राजनीतिक दलों की भीड़ में बीजेपी एकमात्र राष्ट्रीय दल है जो किसी परिवार के आधार पर नहीं बल्कि मात्र विचारधारा के आधार पर काम करते-करते देश के कोने-कोने में फेल गया है.
यह भी पढ़े: हरीश जाटव मॉब लिंचिग मामला: प्रशासन से दोबारा वार्ता विफल, कल टपूकड़ा बाजार बंद का आव्हान
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति को साफ नकारते हुए देश हित की विचारधारा और व्यापक संगठन के आधार पर भाजपा निरंतर जनाधार बढ़ाती रही है. भाजपा देश में विकास की राजनीति की कर्णधार है. गोहिल ने आगे कहा कि जहां जहां हमारी सरकार रही है वहां हमने भ्रष्टाचार मुक्त और लोगो की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकारें दी है.
वहीं विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि भाजपा ने अपने वैचारिक अधिष्ठान और पंचनिष्ठाओं के आधार पर पार्टी को आगे बढ़ाने का जो लक्ष्य लिया है, लाखों कार्यकर्ताओं के संघर्ष और बलिदान से जनसंघ से लेकर भाजपा तक का सफर पूर्ण किया है.
यह भी पढ़े: जयपुर के तर्ज पर अब इन जिलों में भी चलेगी लो फ्लोर बसें
समीक्षा बैठक अभियान में जिला संयोजक खण्डेलवाल ने अभियान की रूपरेखा को विस्तार से समझाया. प्रधान टाबाराम और भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी, जिला महामंत्री जसराज पुरोहित, सांचौर विधानसभा संयोजक दिनेश़ दांतिया, मण्डल अध्यक्ष ऊकसिंह परमार, भरतसिंह भोजाणी, अमृतलाल चौधरी, तुलसाराम मांजू सहित मंडल सांयोजकों ने बैठक में इस अभियान की जानकारी दी.