भीनमाल (जालोर). केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार से भाजपा की ओर से बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की गई. जिसके अंतर्गत धुबडिया बैठक का आयोजन हुआ. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 1 साल पूरा होने पर उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 8 जून से 14 जून तक प्रदेश में बूथ संपर्क अभियान चला रही है.
इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र प्रदेश के लाख घरों पर पहुंचाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और दो गज दूरी का ध्यान सहित अन्य सभी सावधानियां बरतते हुए पार्टी के 2-2 कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में आमजन को जानकारी देंगे.
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल भीनमाल की बैठक विधायक पुराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विधायक ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी. मोदी सरकार की ओर से किए गए कार्य जिसमें मुख्यत धारा 370 , नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर उज्जवला योजना, तीन तलाक कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी. नगर पालिका मंडल भीनमाल के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक फैसले को बारे में बताया. वहीं कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण एम दवे ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रत्येक बूथ तक घर-घर पहुंचाने का संकल्प दिलाया.
ये पढ़ें: पाली: भाजपा मंडल ने मोदी 2.0 के 1 साल पूरा होने पर घर-घर बांटे उपलब्धि पत्र
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बद्रीनारायण गौड, युवा मोर्चा भरत सिंह राव, सुरेश बंजारा, रवि ठाकुर, धन सिंह, अल्ताफ खां, अजमल बंजारा, सुरेश वोरा, चंदनसिंह राव, नटवर त्रिवेदी, विकास सोलंकी, सोहन बंजारा, हरजी राम देवासी, दिनेश सोनी आदि उपस्थित रहे जिसमें सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया.