ETV Bharat / state

मुम्बई के सिटी सेन्टर मॉल के व्यापारियों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमण्डल, आर्थिक मदद दिलाने का दिलाया भरोसा - भारतीय जनता पार्टी जालोर

मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में हाल ही में आगजनी की घटना हुई थी. जिसके बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जालोर के आठ सदस्य मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना का जायजा लिया और व्यापारियों से उनकी कुशलक्षेम के बारे में पूछा. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से व्यापारियों को उनकी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

rajasthan news, jalore news
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुंबई के व्यापारियों से भेंट
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:27 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी जालोर के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को मुम्बई पहुंचकर सिटी सेन्टर मॉल में हुई आगजनी की घटना का जायजा लिया और व्यापारियों से कुशलक्षेम पूछी. प्रतिनिधिमण्डल ने व्यापारियों से उनके नुकसान के बारे में जानकर महाराष्ट्र सरकार से उनको आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

प्रतिनिधिमण्डल ने बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों से वार्ता कर भूतल और प्रथम तल पर स्थित दुकानें जिनको आगजनी की घटना से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन वो भी अभी तक बीएमसी के आदेश पर बन्द थी, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, उनका सामान बाहर निकालने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें- सांचौर में दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े हैं. प्रतिनिधिमण्डल में रानीवाड़ा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, जिला प्रमुख बने सिंह गोहिल, भीनमाल प्रधान धूखाराम पुरोहित शामिल रहे.

प्रतिनिधिमण्डल ने मुम्बई भाजपा अध्यक्ष और मालाबार हिल विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा को व्यापारियों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और हरसंभव मदद करने संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुम्बई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मुम्बादेवी विधायक अमीन पटेल, नगर सेवक आकाश पुरोहित, नगर सेवक अतुल शाह, नरसाराम चौधरी रोपसी, नरेन्द्र सिंह डभाल, जवाहर दवे, अनूप सिंह और सभी व्यापारी उपस्थित रहे.

पूर्व मंत्री रतन देवासी जालोर जिला किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रानीवाड़ा आगमन पर क्रिकेट क्लब रानीवाड़ा के सचिव चेतन दास वैष्णव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. संगठन के पदाधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और खेलप्रेमियों ने रतन देवासी का ढोल नगाड़ों के साथ साफा और माला पहनाकर बधाई दी.

इस दौरान रतन देवासी ने कहा कि इस पद को जिम्मेदारी से निभाते हुए सम्पूर्ण भाव से काम करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ कर प्रेरित करते हुए युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि क्रिकेट से जुड़े संसाधनों को उपलब्ध करवाएंगे, सभी के साथ मिलकर जिले को क्रिकेट में अग्रिम स्थान पर लाएंगे और संभाग स्तर की बड़ी क्रिकेट एकेडमी जिला में बनाएंगे ताकि भावी पीढ़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

पढ़ें- जालोरः नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...अभी तक FIR दर्ज नहीं

23 नए कोरोना संक्रमित

जालोर के रानीवाड़ा में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों मे से 268 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में नए 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. सीएमएचओ डॉ. जी. एस. देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 14 जालोर शहर, 5 सांकरणा, 1 सियाणा, 2 रानीवाड़ा और 1 सायला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 19 हजार 291 सैम्पल लिये गए हैं, इनमें से 1,12,473 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3,860 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गए हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी जालोर के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को मुम्बई पहुंचकर सिटी सेन्टर मॉल में हुई आगजनी की घटना का जायजा लिया और व्यापारियों से कुशलक्षेम पूछी. प्रतिनिधिमण्डल ने व्यापारियों से उनके नुकसान के बारे में जानकर महाराष्ट्र सरकार से उनको आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

प्रतिनिधिमण्डल ने बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों से वार्ता कर भूतल और प्रथम तल पर स्थित दुकानें जिनको आगजनी की घटना से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन वो भी अभी तक बीएमसी के आदेश पर बन्द थी, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, उनका सामान बाहर निकालने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें- सांचौर में दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े हैं. प्रतिनिधिमण्डल में रानीवाड़ा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, जिला प्रमुख बने सिंह गोहिल, भीनमाल प्रधान धूखाराम पुरोहित शामिल रहे.

प्रतिनिधिमण्डल ने मुम्बई भाजपा अध्यक्ष और मालाबार हिल विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा को व्यापारियों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और हरसंभव मदद करने संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुम्बई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मुम्बादेवी विधायक अमीन पटेल, नगर सेवक आकाश पुरोहित, नगर सेवक अतुल शाह, नरसाराम चौधरी रोपसी, नरेन्द्र सिंह डभाल, जवाहर दवे, अनूप सिंह और सभी व्यापारी उपस्थित रहे.

पूर्व मंत्री रतन देवासी जालोर जिला किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रानीवाड़ा आगमन पर क्रिकेट क्लब रानीवाड़ा के सचिव चेतन दास वैष्णव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. संगठन के पदाधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और खेलप्रेमियों ने रतन देवासी का ढोल नगाड़ों के साथ साफा और माला पहनाकर बधाई दी.

इस दौरान रतन देवासी ने कहा कि इस पद को जिम्मेदारी से निभाते हुए सम्पूर्ण भाव से काम करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ कर प्रेरित करते हुए युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि क्रिकेट से जुड़े संसाधनों को उपलब्ध करवाएंगे, सभी के साथ मिलकर जिले को क्रिकेट में अग्रिम स्थान पर लाएंगे और संभाग स्तर की बड़ी क्रिकेट एकेडमी जिला में बनाएंगे ताकि भावी पीढ़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

पढ़ें- जालोरः नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...अभी तक FIR दर्ज नहीं

23 नए कोरोना संक्रमित

जालोर के रानीवाड़ा में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों मे से 268 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में नए 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. सीएमएचओ डॉ. जी. एस. देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 14 जालोर शहर, 5 सांकरणा, 1 सियाणा, 2 रानीवाड़ा और 1 सायला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 19 हजार 291 सैम्पल लिये गए हैं, इनमें से 1,12,473 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3,860 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.