आहोर (जालौर). क्षेत्र के भाद्राजून थाना अंतर्गत घाणा गांव के मुरारी मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस के जानकारी के अनुसार गेलावास निवासी शैतान सिंह पुत्र मोहन सिंह (35) बाइक पर अपने गांव गेलावास जा रहा था.
यह भी पढ़े. लूट की सूचना से जिले में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान घाणा गांव के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर भाद्राजून थाना पुलिस एसआई देवाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है.