जालोर. जिले के झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले भीखसिंह की दो बदमाशों ने लूट के लिए चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों को झाब थाने में लाने की सूचना पर मृतक भीख सिंह का बेटा वन्ने सिंह हत्यारों से बदला लेने के लिए धारदार धारियां लेकर थाने पहुंच गया.
धारियां लेकर थाने पहुंचे युवक को देखकर एक बार तो पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पुलिस ने वन्नेसिंह से हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : जालोर : भीख सिंह हत्याकांड में दूसरा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
झाब थानाधिकारी अनू चौधरी ने बताया कि भीख सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिनको झाब थाने में लाया गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मृतक का बेटा वन्ने सिंह धारियां लेकर दोनों हत्यारों को मारने के लिए थाने में आ पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने उसको रोककर हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया.
बता दें कि 8 जुलाई को फागोतरा गांव में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले भीख सिंह की आरोपी सुरेश ने मांगीलाल विश्नोई के साथ मिल कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे आरोपी को सुरेश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.