रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा में सिरोही ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,79,630 रुपये के साथ ऑडिट ऑफिसर को पकड़ा है. साथ ही उसके पास से एक एलईडी टीवी, एक छत पंखा और राजकीय रिकॉर्ड मिले है. वहीं एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच कर और भी कई मामले खोलने की आशंका जता रही है.
सिरोही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि सिरोही एसीबी टीम ने शनिवार सुबह दबिश देकर जसवंतपुरा टोल नाके के पास से ऑडिट अधिकारी को रिश्वत की राशि और अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. ऑडिट अधिकारी मूलचंद पालीवाल, सहायक लेखा अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण विभाग जोधपुर का है और वह रिश्वत की राशि एकत्र कर लौट रहा था.
पढ़ेंः BSP विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला: विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर
इस दौरान आरोपी के पास से 1 लाख 79 हजार 630 रुपए नकद, एक एलईडी टीवी, एक छत पंखा और राजकीय रिकॉर्ड मिले है. आरोपी मूलचंद पालीवाल से इनके बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एसीबी टीम ने पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम और कई मामले खुलने की आशंका हैं. कार्रवाई के दौरान सिरोही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह सहित टीम के सदस्य साथ थे.