ETV Bharat / state

Bhinmal ANM Suicide Case : सरकारी आवास में एएनएम ने पति के साथ की आत्महत्या - Rajasthan Hindi News

जालोर जिले के चितलवाना उपखंड में एएनएम ने पति के साथ (Bhinmal ANM Suicide Case) खुदकुशी कर ली. एक दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुई थी. जानें पूरा मामला.

ANM and Husband Death in Jalore
ANM and Husband Death in Jalore
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 6:12 PM IST

जालोर. राजस्थान के जालोर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. भीनमाल उपखंड क्षेत्र के कोडिटा गांव में यूटीबी भर्ती पर लगी एएनएम मनीषा व उसके पति महेंद्र मेघवाल ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद भीनमाल डीवाईएसपी सीमा चौपड़ा मौके पर पहुंचीं और शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. बुधवार को पैतृक गांव केआर बंधा कुआ में अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के अनुसार चितलवाना के केआर बंधा कुआ माधोपुरा निवासी एएनएम मनीषा (22 वर्ष) ने बीते सोमवार को ही क्वार्टर में सामान रखा था. मनीषा सोमवार को ही पीहर से तो पति महेंद्र कुमार मेघवाल अपने गांव से यहां आया था. मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पीएचसी पहुंची तो क्वार्टर अंदर से बंद था. आवाज लगाने पर भी कोई हलचल नहीं हुई तो ग्रामीणों एवं पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जिसके बाद भीनमाल डीएसपी सीमा चौपड़ा ने मौके पर पहुंच कर अंदर से बंद गेट को खोला तो एक कमरे में दोनों मृत मिले.

पढ़ें : चारपाई से कपड़े उठाने को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद...सुसाइड का प्रयास

घटना की सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीनमाल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. जसवंतपुरा बीसीएमओ डॉ. शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि एएनएम मनीषा संविदा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगी थी. 10 दिसंबर को ही उपस्वास्थ्य केंद्र कोडिटा में ज्वॉइनिंग की थी. उसके बाद सोमवार को ही पति-पत्नी व भाई के साथ गांव से सामान लेकर कोडिटा में रहने के लिए आई. मंगलवार को दोनों के शव मिलने के बाद परिजन मौके पर गए और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार को पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया.

जालोर. राजस्थान के जालोर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. भीनमाल उपखंड क्षेत्र के कोडिटा गांव में यूटीबी भर्ती पर लगी एएनएम मनीषा व उसके पति महेंद्र मेघवाल ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद भीनमाल डीवाईएसपी सीमा चौपड़ा मौके पर पहुंचीं और शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. बुधवार को पैतृक गांव केआर बंधा कुआ में अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के अनुसार चितलवाना के केआर बंधा कुआ माधोपुरा निवासी एएनएम मनीषा (22 वर्ष) ने बीते सोमवार को ही क्वार्टर में सामान रखा था. मनीषा सोमवार को ही पीहर से तो पति महेंद्र कुमार मेघवाल अपने गांव से यहां आया था. मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पीएचसी पहुंची तो क्वार्टर अंदर से बंद था. आवाज लगाने पर भी कोई हलचल नहीं हुई तो ग्रामीणों एवं पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जिसके बाद भीनमाल डीएसपी सीमा चौपड़ा ने मौके पर पहुंच कर अंदर से बंद गेट को खोला तो एक कमरे में दोनों मृत मिले.

पढ़ें : चारपाई से कपड़े उठाने को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद...सुसाइड का प्रयास

घटना की सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीनमाल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. जसवंतपुरा बीसीएमओ डॉ. शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि एएनएम मनीषा संविदा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगी थी. 10 दिसंबर को ही उपस्वास्थ्य केंद्र कोडिटा में ज्वॉइनिंग की थी. उसके बाद सोमवार को ही पति-पत्नी व भाई के साथ गांव से सामान लेकर कोडिटा में रहने के लिए आई. मंगलवार को दोनों के शव मिलने के बाद परिजन मौके पर गए और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार को पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.