ETV Bharat / state

जालोर के अगड़ावा में बनी हवाई पट्टी तैयार, जल्द फाइटर प्लेन उतार कर होगा ट्रायल

जालोर के अगड़ावा गांव में NH 925 ए पर हवाई पट्टी बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. अब जल्द ही इस पट्टी पर ट्रायल के लिए फाइटर प्लेन दौड़ते नजर आएंगे.

Jalore News, airstrip in Agadawa village
जालोर के अगड़ावा हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन का ट्रायल
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:23 PM IST

जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत चितलवाना में बने NH 925 ए के निर्माण के दौरान 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी अगड़ावा गांव में बनाई गई. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही इस हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

भारतमाला परियोजना के तहत बने नेशनल हाइवे पर सेना के जवानों के आवागमन को देखते हुए नेशनल हाइवे अथॉरटी (National Highway Authority) ने अगड़ावा गांव में हवाई पट्टी का निर्माण किया है. जीएचवी कंपनी की ओर से बनाई गई हवाई पट्टी पर अब 25 से 27 जून तक फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा.

जालोर के अगड़ावा हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन का ट्रायल

एयरफोर्स और सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर लिया है. कुछ तकनीकी खामियां बताई गई थी, उसको भी दूर कर लिया गया है. अब आने वाले दिनों में हवाई पट्टी पर ट्रायल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. गजब की कारीगरी! दो MM का लकड़ी चम्मच और उससे भी छोटा कप...देखने के लिए लेना पड़ेगा लेंस का सहारा

आसपास के क्षेत्र के लोगों को किया दूर शिफ्ट

अगड़ावा गांव में हवाई पट्टी पर गवारिया जाति के सैकड़ों लोगों के घर थे. हवाई पट्टी बनने के बाद आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड कर दिया गया है.

एक बार ट्रायल को किया स्थगित

भारतमाला परियोजना के तहत बनाई गई हवाई पट्टी पर तैयारियां काफी दिनों से चल रही है. फाइटर प्लेन के ट्रायल की तारीख पहले 17, 18 जून तय की गई थी. पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन उच्च अधिकारियों की ओर से किये गए निरीक्षण में कुछ कमियां होने के कारण एक बार ट्रायल को टाल दिया गया था. अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 25 से 27 जून के बीच ट्रायल हो सकता है.

जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत चितलवाना में बने NH 925 ए के निर्माण के दौरान 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी अगड़ावा गांव में बनाई गई. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही इस हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

भारतमाला परियोजना के तहत बने नेशनल हाइवे पर सेना के जवानों के आवागमन को देखते हुए नेशनल हाइवे अथॉरटी (National Highway Authority) ने अगड़ावा गांव में हवाई पट्टी का निर्माण किया है. जीएचवी कंपनी की ओर से बनाई गई हवाई पट्टी पर अब 25 से 27 जून तक फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा.

जालोर के अगड़ावा हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन का ट्रायल

एयरफोर्स और सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर लिया है. कुछ तकनीकी खामियां बताई गई थी, उसको भी दूर कर लिया गया है. अब आने वाले दिनों में हवाई पट्टी पर ट्रायल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. गजब की कारीगरी! दो MM का लकड़ी चम्मच और उससे भी छोटा कप...देखने के लिए लेना पड़ेगा लेंस का सहारा

आसपास के क्षेत्र के लोगों को किया दूर शिफ्ट

अगड़ावा गांव में हवाई पट्टी पर गवारिया जाति के सैकड़ों लोगों के घर थे. हवाई पट्टी बनने के बाद आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड कर दिया गया है.

एक बार ट्रायल को किया स्थगित

भारतमाला परियोजना के तहत बनाई गई हवाई पट्टी पर तैयारियां काफी दिनों से चल रही है. फाइटर प्लेन के ट्रायल की तारीख पहले 17, 18 जून तय की गई थी. पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन उच्च अधिकारियों की ओर से किये गए निरीक्षण में कुछ कमियां होने के कारण एक बार ट्रायल को टाल दिया गया था. अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 25 से 27 जून के बीच ट्रायल हो सकता है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.