जयपुर. आहोर के पूर्व एसडीओ मासिंगाराम को 1 नवंबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. 48 घंटे की न्यायिक अभिरक्षा में उसे भेजा गया था. अब कार्मिक विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
राजस्थान के जालोर में आहोर एसडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. जालोर एसीबी टीम ने पिछले सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
50 हजार रुपए मांगे 40 हजार लिए
परिवादी ने बहन के ससुर के फौतगी म्युटेशन की अपील संबंधी आदेश जारी कराने के लिए सितंबर में एसडीओ से संपर्क किया. एसडीओ ने इस कार्य के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. परिवादी ने इसकी एसीबी जालोर चौकी में शिकायत की. गोपनीय सत्यापन में पुष्टि के बाद 1 नवंबर को देर शाम परिवादी ने एसडीओ के आहोर स्थित सरकारी आवास पर जैसे ही 40 हजार रुपए दिए, एसीबी टीम ने दबिश देकर एसडीओ जांगिड़ को रंगे हाथों दबोच लिया था.
शिविर के कारण एक माह टली कार्रवाई
परिवादी ने 22 सितंबर को एसीबी में शिकायत की थी. एसीबी ने सत्यापन भी करा लिया. इस बीच एसडीओ प्रशासन शहरों के संग शिविर में व्यस्त हो गया. एक महीने से अधिक समय बाद एसडीओ रिश्वत लेने के आहोर में पहुंचा तो रंगे हाथों पकड़ में आ सका.