जालोर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण में आहोर पंचायत समिति के 41 ग्राम पंचायतों मे गुरूवार को उपसरपंच के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें 28 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि 13 ग्राम पंचायतों मे इसके लिए चुनाव कराए गए.
आहोर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि उप सरपंच के चुनाव में अगवरी में सुरेश कुमार, आईपुरा में चेनाराम, बाला में कुसुम कंवर, बांकली में मोरकी देवी, भाद्राजून में हरिसिंह, भैंसवाड़ा में गणपतसिंह, भूति में कुपाराम, चांदराई में जबरसिंह, चरली में खुमाराम, चुण्डा में धनकी देवी, डोडियाली में मनोहर सिंह, घाणा में मफ कंवर, हरजी में चंपतलाल, काम्बा में पुरण कंवर, कंवला में खीमसिंह, नोरवा में सायराराम, नोसरा में सारदा, पादरली में सदर सिंह, पांचोटा में रूपाराम, रामा में अमृतलाल, रायथल में दाडम, रोडला में बाबुलाल, सेदरिया बालोतान में दलपतसिंह, शंखवाली में उजी देवी, सुगालिया जोधा में नरपत सिंह, थांवला में वचनाराम, उम्मेदपुर में सकु देवी और वलदरा में पुनी देवी उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.
पढ़ें- जालोर : 84 ग्राम पंचायतों में चुनी गई गांवां री सरकार, देखिए पूरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आहोर ग्राम पंचायत में लालचंद, अजीतपुरा में नोपाराम, बावडी में निरमा देवी, भंवरानी में दुर्गेश कंवर, भोरडा में नारण भारती, बिठुडा में जवानाराम, चवरछा में नरपतसिंह, दयालपुरा में देवी कंवर, गुढा बालोतान में दिनेश कुमार, कवराड़ा में नीतु कंवर, निम्बला में पाबु देवी, पावटा में नरपत सिंह और वेडिया में चन्दन कंवर निर्वाचन से निर्वाचित हुए.
सायला पंचायत समिति में 23 निर्विरोध, 18 निर्वाचित और 3 लॉटरी से उपसरपंच निर्वाचित
सायला पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायतों मे गुरूवार को उप सरपंच के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें 23 ग्राम पंचायत मे निर्विरोध निर्वाचन हुआ. जबकि 18 ग्राम पंचायतों मे निर्वाचन से और 3 लॉटरी के माध्यम से उपसरपंच चुने गये.
वहीं, सायला उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा ने बताया कि उप सरपंच के चुनाव में देताकल्लां में इन्द आयुवानसिंह, दादाल में गणपतसिंह, बालवाडा में रतनसिंह, ओटवाला में मंजु देवी, डाबली में लालाराम, सिराणा में चेतनराम, कोमता में पंकु देवी, सुराणा में वालाराम, पोषाणा में जयसिंह राठौड़, पांथेड़ी में मानाराम, मेंगलवा में मोहित पुरोहित, सांफाड़ा में कुयाराम, उनडी में भैरूसिंह, भूण्डवा में जोराराम, वालेरा में फुयाराम, खेतलावास में पदमाराम, नरसाणा में जुजाराम, तेजा की बेरी में सुआ, आलवाडा में कमला देवी, विशाला में जोराराम पुरोहित, तडवा में दुर्जनसिंह, तुरा में बलवंतसिंह और डांगरा में नारायणसिंह उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.
पढ़ें- स्थगित पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांचोर और चितलवाना में निकाली गई लॉटरी
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सायला पंचायत समिति में चौराऊ में सुन्दर देवी, सांगाणा में ओमप्रकाश, बावतरा में बाबूलाल, जीवाणा में दशरथसिंह, बैरठ में लक्ष्मणसिंह, बाकरा में भीमसिंह, आलासन में आवडदान, रेवतड़ा में श्रवणदास, उम्मेदाबाद में भोलाराम, तिलोडा में सीताराम, ऐलाणा में गंगासिंह, सायला में प्रकाश कुमार, तालियाणा में भीमसिंह, माण्डवला में जालमसिंह बालावत, तीखी में प्रमेन्द्र सिंह, जालमपुरा में तारी देवी, विराणा मं सीता देवी और केशवना में गणपतसिंह निर्वाचन से विजयी हुए. वहीं, बिशनगढ़ में महेन्द्र सोना, आंवलोज में भूरसिंह और आसाणा में गुमानसिंह लॉटरी से उपसरपंच के पद पर निर्वाचित हुए.