रानीवाड़ा (जालोर). राजसथान के रानीवाड़ा क्षेत्र के खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल इन दिनों लट के प्रकोप से नष्ट हो रही है. ऐसे में फसल को देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कृषि विभाग की टीम ने किसानों के खेतों में पहुंच कर मूंगफली फसल का जायजा लिया. साथ ही कृषि विभाग की टीम ने किसानों को फसल के बचाव के उपाय भी बताए हैं.
यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!
सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, सहायक कृषि अधिकारी वागाराम पुरोहित, कृषि पर्यवेक्षक खीयाराम और फसल बीमा प्रतिनिधि चंदूलाल ने रूपावटी और बड़गांव सहित कई गांवों के किसानों के खेतों का निरीक्षण करते हुए फसल के नुकसान का आंकलन किया है. वहीं, किसानों को इसके नियंत्रण के लिए क्यूनालफास 25 ईसी 750 एमएल प्रति हेक्टेयर की मात्रा में छिड़काव और क्यूनालॉस डेढ़ प्रतिशत डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा को बंगला खाली ना करना पड़े, इसके लिए गहलोत सरकार ने निकाला ये रास्ता
गौरतलब है कि रानीवाड़ा क्षेत्र में मूंगफली की फसल को लट सफाचट कर रही है. मेहनत की कमाई जाती देख किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, किसानों का कहना है कि इस बार मूंगफली की अच्छी खेती होने की वजह से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन लटों का प्रकोप होने से फसल नष्ट होने के कगार पर है.