ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में कृषि अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश, थमाए नोटिस - खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश

भीनमाल में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद-बीज उपलब्ध करवाने के लिए कृषि अधिकारियों की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा गांव में खाद-बीज की दुकानों पर दबिश देकर नमूने लिए हैं. इस दौरान दुकानों के संचालन में कमियां पाए जाने पर नोटिस दिए गए हैं.

Bhinmal news, Agricultural authorities raid, fertilizer and seed shops
भीनमाल में कृषि अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:41 PM IST

भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार की मंशानुसार किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद उपलब्ध करवाने के लिए कृषि अधिकारियों की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा गांव में खाद बीज की दुकानों पर दबिश देकर नमूने लिए हैं. इस दौरान दुकानों के संचालन को लेकर कमियां पाए जाने पर हाथों हाथ नोटिस भी थमाएं गए. कृषि विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक वालाराम सोंलकी, कृषि अधिकारी डॉ. रामलाल कुमावत और कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. प्रेमचंद वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा सहित आसपास के गांवों में संचालित करीब एक दर्जन से अधिक खाद-बीज की दुकान पर दबिंश दी गई.

इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता और अंकितदर को भी परखा गया है. संदेह के आधार पर कई दुकानों से खाद और बीज के नमूने भी लिए गए हैं. दुकान संचालन में विभागीय नियमों की अवहेलना पाएं जाने पर नोटिस भी थमाएं गए हैं. ज्ञात रहे कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के अधीनस्थ भीनमाल शहर, धुबंड़िया, बागोड़ा, नरसाणा, रामसीन, मोदरान, मोरसीम, बाली और सेवड़ी सहित दर्जनभर गांवो में खाद बीज की दुकानें हैं, जिसमें से कई दुकानों का संचालन बिना लाइसेंस गैर कानूनी रूप से हो रहा है.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार से इन मांगों पर करेगा वार्ता

आए दिनों नकली खाद-बीज और अधिक दाम वसूले की शिकायत आम बात बनी हुई है. कई बार किसानों और किसान संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की जाती है, लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता पूर्ण की जाती है. जिसका खायामियाज धरती पुत्रों को भुगतान पड़ रहा है. यदि 12 महिने समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाए, तो हकीकत का खुलासा हो सकता है.

भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार की मंशानुसार किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद उपलब्ध करवाने के लिए कृषि अधिकारियों की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा गांव में खाद बीज की दुकानों पर दबिश देकर नमूने लिए हैं. इस दौरान दुकानों के संचालन को लेकर कमियां पाए जाने पर हाथों हाथ नोटिस भी थमाएं गए. कृषि विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक वालाराम सोंलकी, कृषि अधिकारी डॉ. रामलाल कुमावत और कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. प्रेमचंद वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा सहित आसपास के गांवों में संचालित करीब एक दर्जन से अधिक खाद-बीज की दुकान पर दबिंश दी गई.

इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता और अंकितदर को भी परखा गया है. संदेह के आधार पर कई दुकानों से खाद और बीज के नमूने भी लिए गए हैं. दुकान संचालन में विभागीय नियमों की अवहेलना पाएं जाने पर नोटिस भी थमाएं गए हैं. ज्ञात रहे कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के अधीनस्थ भीनमाल शहर, धुबंड़िया, बागोड़ा, नरसाणा, रामसीन, मोदरान, मोरसीम, बाली और सेवड़ी सहित दर्जनभर गांवो में खाद बीज की दुकानें हैं, जिसमें से कई दुकानों का संचालन बिना लाइसेंस गैर कानूनी रूप से हो रहा है.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार से इन मांगों पर करेगा वार्ता

आए दिनों नकली खाद-बीज और अधिक दाम वसूले की शिकायत आम बात बनी हुई है. कई बार किसानों और किसान संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की जाती है, लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता पूर्ण की जाती है. जिसका खायामियाज धरती पुत्रों को भुगतान पड़ रहा है. यदि 12 महिने समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाए, तो हकीकत का खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.