भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन पूरी तरह से शहर में देखा जा सकता है. लेकिन कुछ लोगों के बार-बार बिना काम से बाहर आने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है. देखा जाए तो लॉक डाउन के चौथे दिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए. पुलिस और प्रशासन के सहयोग से लोगों का अब बाहर आना पूरी तरह पाबंद हो गया है.
प्रशासन कर रहा है कई सुविधा
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्ण सख्ती बरती जा रही है. जानकारी के अनुसार मेडिकल सहित जरूरी सामग्री की दुकानों के बाहर दूरी के लिए चिन्ह लगाया गया. यह चिन्ह गोल आकार के बनाए गए है.
शहर में इस तरह रहेगी व्यवस्था
कोरोना वायरस को लेकर भीनमाल में व्यवस्था कुछ इस तरह रहेगी. शुक्रवार से किराना सामान की बिक्री का समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगा. यानी यह दुकान सिर्फ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगा. दूध की दुकानें प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक खुली रहेगी.
शहर में निजी वाहनों और मोटरसाइकिल के संचालन पर रोक है. ऐसे में लोगों को सामान लेने पैदल जाना होगा. वहीं अगर कोई भी निजी वाहन लेकर निकलेगा तो प्रशासन द्वारा वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.