रानीवाड़ा (जालोर). जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रानीवाड़ा अन्तर्गत रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायम के पास 33/11 केवी जीएसएस का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है. ट्रांसफार्मर लगने से किसानों में खुशी की लहर है.
सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सुथार ने बताया कि रानीवाड़ा खुर्द का क्षेत्र लम्बा होने के कारण विद्युत विभाग की ओर से कृषि हेतु तीन शिफ्टों में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी, जिससे किसानों को रात्रि में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों की मांग अनुसार राज्य सरकार की ओर से रानीवाड़ा खुर्द 33/11 केवी जीएसएस पर 3.15 एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिससे किसानों को ट्रिपिंग रहित दिन में ही दो शिफ्टों में विद्युत आपुर्ति दी जाएगी.
सुथार ने बताया कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने से किसानों में खुशी की लहर है. विधुत विभाग ने उक्त अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को जीएसएस पर लगा दिया है और अगले तीन-चार में सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान कनिष्ठ अभियंता खेदाराम सुथार, लाईन मैन विनोद कुमार, उपसरपंच गोविन्द रावल, कांतिलाल पुरोहित, बगदसिंह राजपुत सहित कई जनें मौजुद रहे.
भील समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रानीवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में लिया भाग
अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढियार आज रानीवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने रानीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान भील समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढियार का साफा और माला पहनाकर बहुमान किया. साथ ही नरसिंग पढियार ने समाज के लोगों को संबोधित कर बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाई करवाने का आव्हान किया.