रानीवाड़ा (जालोर). जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के करड़ा पटवारी सांवलाराम को एसीबी टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी ने म्यूटेशन भरने के एवज में परिवादी से 10 हजार रुपए मांगे थे. रानीवाड़ा तहसील परिसर में एसीबी ने कार्रवाई की है.
जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के करड़ा पटवारी सांवलाराम के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी हिम्मताराम पुत्र हरदाराम जाति जांगिड़ ने रिपोर्ट दी थी की म्यूटेशन भरने के एवज में पटवारी सांवलाराम ने दस हजार रुपए उससे रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बताया कि पटवारी ने पहले ही 3000 रुपए ले लिए थे, जबकि 7 हजार रुपए रानीवाड़ा तहसील कार्यालय परिसर में देने के लिए बुलाया था. परिवादी रिश्वत की राशि लेकर तहसील गया तो गपटवारी ने उससे राशि ले ली जिसपर उसे पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए
रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने पटवारी सांवलाराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पटवारी सांवलाराम ने रिश्वत की राशि अपने हाथ में लेकर पैंट की जेब में रखे लेकिन एसीबी टीम को देखकर उसने राशि अपने पास खड़े विक्रम सिंह निवासी करड़ा को दे दी. विक्रम सिंह एसीबी टीम को देख कर भाग गया लेकिन उसे पकड़कर रिश्वत राशि आरोपी विक्रम सिंह के कब्जे से बरामद कर ली गई. एसीबी टीम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.