ETV Bharat / state

जालोर: महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कलापुरा गांव के ग्रामीणों में हड़कंप

जालोर जिले की जसवंतपुरा तहसील के कलापुरा गांव में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

corona in Jalore, woman found corona positive, कोरोना जांच
महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:09 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की जसवंतपुरा तहसील के कलापुरा गांव में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले महिला की कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपल लिया गया. शनिवार को कलापुरा गांव में रहने वाले इस महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची हैं.

रिपोर्ट आने के बाद महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के परिजनों को होम क्वॉरेटाइन किया है. वहीं. महिला के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज

जसवंतपुरा तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला के जहां रहती थी उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही सम्पर्क महिला के संपर्क में आने वाले लोगं की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग के लिए बीसीएमओ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार

वहीं, चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जालोर जिले में संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 52850 सैम्पल लिये गये हैं, इनमें से 48924 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 1033 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं. 526 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 146 घरों का सर्वे कर 23 हजार 693 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले की जसवंतपुरा तहसील के कलापुरा गांव में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले महिला की कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपल लिया गया. शनिवार को कलापुरा गांव में रहने वाले इस महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची हैं.

रिपोर्ट आने के बाद महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के परिजनों को होम क्वॉरेटाइन किया है. वहीं. महिला के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज

जसवंतपुरा तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला के जहां रहती थी उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही सम्पर्क महिला के संपर्क में आने वाले लोगं की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग के लिए बीसीएमओ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार

वहीं, चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जालोर जिले में संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 52850 सैम्पल लिये गये हैं, इनमें से 48924 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 1033 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं. 526 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 146 घरों का सर्वे कर 23 हजार 693 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.