रानीवाड़ा (जालोर). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में रानीवाड़ा निकटवर्ती मालवाड़ा गांव में भाजपा के बूथ सम्पर्क अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मालवाड़ा नगर के बूथ में भाजपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार खण्डेलवाल और मोहनलाल मोदी ने मुस्लिम समुदाय के परिवारों से जनसंपर्क करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लिखा पत्र सौंपा. साथ ही भाजपा सरकार की उपब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.
![Jalore Ranivada News, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jlr-boothcontactcampaign-avb-01-rjc10104_16062020162328_1606f_1592304808_278.jpg)
खण्डेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के पत्र अनुसार बताया कि, पहले के कार्यकाल में जहां विश्व में भारत की आन बान शान बढ़ी है, वहीं भाजपा सरकार ने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय और घर बना कर गरीब की गरिमा भी बढ़ाई. पिछला कार्यकाल देश की अनेक आवश्कताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा. वर्ष 2019 में देश की जनता से मिला आर्शीवाद देश के बड़े सपनों के लिए था. आज जन-जन से जुड़ी जन-मन की जनशक्ति राष्ट्रशक्ति की चेतना को प्रज्वलित कर रही है. पिछले एक साल में देश ने सतत नए स्वप्न देख, नए संकल्प लिए और इन संकल्पों को सिद्ब करने के लिए निरंतर निर्णय लेकर कदम भी बढ़ाए.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न...राजे, मेघवाल सहित ये विधायक नहीं हुए शामिल
खण्डेलवाल ने कहा कि, आज समय की मांग है कि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा, अपने बलबूते पर चलना ही होगा. इसके लिए एक ही मार्ग है और वो है 'आत्मनिर्भर भारत'. 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. भारतीयों परिश्रम और उनकी प्रतिभा से बने लोकल उत्पादों के दम पर भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि, मोदी सरकार ने राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए आर्टिकल 370, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना तीन तलाक और नागरिकता संशोधन कानून की उपलब्धियां दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र को लेकर हर दिशा में देश को आगे बढ़ा रहे हैं.