रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के कारलू गांव में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पीड़ित व्यक्ति को जालोर के लिए रेफर कर दिया है. जिसके चलते कारलू गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं कोरोना मरीज के परिवार के सदस्य पहले से देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन हैं.
जसवंतपुरा एसडीएम पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि एक व्यक्ति 3 मई को परिवारवालों के साथ अहमदाबाद से जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के कारलू गांव में आया था. जिसको परिवार सहित देवनारायण आवासीय विद्यालय चाण्डपुरा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से 5 मई को व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने वीसी के जरिए किया गर्भवती महिलाओं से संवाद
जसवंतपुरा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि कारलू गांव के व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को जालोर के लिए रेफर किया गया है. जबकि उसके परिवार के सदस्य पहले से ही देवनारायण आवासीय विद्यालय चाण्डपुरा में क्वॉरेंटाइन हैं.
परिवार सहित अहमदाबाद से कारलू गांव पहुंचा था मरीज
देवनारायण आवासीय विद्यालय चाण्डपुरा में कार्यरत शारीरिक शिक्षक बद्रीराम चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ कारलू गांव में पहुंचा था. कारलू गांव में पहुंचने की सूचना पर उसे देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अलावा उसकी पत्नी, दो पुत्र और उसका दामाद अभी यहां क्वॉरेंटाइन हैं.
जिला कलेक्टर और एसपी ने किया रानीवाड़ा का दौरा
कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष ने रानीवाड़ा का दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर व एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर व एसपी ने मौके पर संक्रमित व्यक्ति के घर पर की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
पढ़ें- जालोर: 14 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना संदिग्ध, अस्पताल की लापरवाही ने ले ली जान
साथ ही जिला कलेक्टर ने रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को ग्राम में कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने गांव में पेयजल, बिजली, दूध, खाद्य सामग्री वितरण एवं किराणा के सामान की उपलब्धता बाबत की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी ने बताया कि शहर में गुरुवार रात से पुलिस की ओर से पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा निवासियों को घरों में रहने के लिए ताकिद किया जा रहा है. रानीवाड़ा को कन्टेनमेंट जोन में परिवर्तित कर दिया गया है.