जालोर. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जिले में लागू लॉकडाउन के बाद अनलॉक के अलग अलग पार्ट में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की छूट दी जा रही है. वहीं अनलॉक में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिससे हालात चिंताजनक हो रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रीयाधीन सैम्पलों में से 989 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में नए 82 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 16 जालोर शहर, 1 आमली, 23 सांचौर, 1 बड़गांव, 1 आकोली, 3 भीनमाल, 2 डावाल, 1 देवड़ा, 1 डूंगरी रानीवाड़ा, 5 भेंसवाडा, 1 आहोर, 3 झाब, 2 जोधावास, 2 लियादरा, 3 मोदरा, 1 निंबाऊ, 2 रेवतड़ा, 1 हरियाली सांचौर, 5 रानीवाड़ा, 3 रामसीन, 1 सरनाऊ, 3 सांगडवा और 1 रामपुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 12 हजार 867 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 1 लाख 6 हजार 792 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3 हजार 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 13 लाख का मिलावटी डीजल किया बरामद
घर घर जाकर की जा रही है स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को जिले में 532 चिकित्सा टीमों की ओर से 9 हजार 214 घरों का सर्वे कर 23 हजार 175 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों की ओर से वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये के सैम्पल जांच हेतु भिजवाएं जा रहे हैं.