जालोर: जिले में कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को कोरोना जांच लैब से 640 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 70 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसके साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,389 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में 7 जालोर शहर, 7 सांचौर, 19 डावल, 1 गोमी चितलवाना, 2 बाकरा, 2 बागरा, 1 बाकरारोड, 2 धानसा, 3 आहोर, 1 जलदा कल्ला, 1 मालवाड़ा, 1 पूर, 1 करवाडा, 3 सनवाडा, 4 रानीवाड़ा, 1 रेबरियो का गोलियां, 1 सरनाऊ, 2 रामसीन, 1 सुंधा माता, 2 सेवाडिया, 1 वाडा रानीवाड़ा, 2 सिवाड़ा, 2 थांवला और 3 जसवंतपुरा से संक्रमित मरीज मिले हैं.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 507 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 1,07,357 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 3,380 लोग संक्रमित मिल चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रविवार को जिले में 536 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 582 घरों का सर्वे कर 23 हजार 432 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.