जालोर. जिले में कोरोना के एक साथ 58 नए मामले सामने आए है. जिसमें 24 मामले एक ही गांव है. 58 मामले आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. सोमवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज लैब और जालोर कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन सैंपल में 569 की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.
इसके अलावा जिले में 491 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में सर्वाधिक 24 चांदराई में, 9 बाकरा, 5 बासड़ा धनजी, 1 बैरठ, 2 डकातरा, 2 लासीवाड़ा, 3 नून, 1 रानीवाडा कलां, 1 सांतरू, 1 पांथेडी, 2 मानपुरा काॅलोनी, 7 गोडिजी में पाए गए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
पढ़ेंः पाली में कोरोना विस्फोट, एक साथ 81 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 34,933 सैंपल लिये गये हैं, इनमें से 31,906 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 450 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गये हैं. 1,275 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. इसके साख ही सोमवार को जिले में 513 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 937 घरों का सर्वे कर 25 हजार 782 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.