जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले में कमी आई थी, लेकिन अचानक आई रिपोर्ट में नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को कोरोना के 49 नए मामलों की पुष्टी हुई है. जिसके बाद जालोर में अबतक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,227 पर पहुंच गया है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर जिले में अबतक 56 हजार 978 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं, साथ ही जोधपुर में उपचार के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव आए लोगों में से एक केरिया, दो सांकरणा, दो बाला, पांच बेरठ, सात बाकरा, एक कलापुरा, दो मडगांव, दो पादरली, चार गुजरवाडा, एक मोरसीम, दो वमल, एक बगासडी, एक हिंडवाड़ा, 12 सांचौर, 5 जालोर, 1 वासन निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें: बीकानेर में कोरोना से गई 3 की जान, 24 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 56 हजार 978 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 53 हजार 891 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 1,227 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में जिले में 133 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है, साथ ही 16 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और उनको डिस्चार्ज किया जा चुका है.
21 हजार लोगों की गई स्क्रीनिंग…
जिले में कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है. जिले में मंगलवार को 519 चिकित्सा टीमों की ओर से 8 हजार 432 घरों का सर्वे कर 21 हजार 321 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, और कोरोना संदिग्ध लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब का नमूना लिया गया.