सांचौर (जालोर). जिले की सांचौर तहसील के लाछड़ी गांव में एक किसान के खेत में स्थित बोरवेल में करीब चार साल का मासूम बच्चा गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं प्रशासन के अधिकारियों की सूचना पर SDRF की टीम भी लाछड़ी गांव में पहुंच रही है. ग्रामीण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बोरवेल से बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- बीकानेर: कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर छेड़छाड़ का मामला, बच्चों के अंश निकाले
जानकारी के अनुसार करीबन 90 फीट गहरे बोरवेल में मासूम बच्चा गिरा है. साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित हैं. फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा बच्चे को बाहर निकालने और उसको बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. अब देखने वाली बात यह है कि कितनी देर में बच्चे को बोरवेल में से सुरक्षित बाहर निकालने में प्रशासन सफल हो पाता है. ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल में गिरे बच्चे के पिता का नाम नगाराम देवासी हैं, लेकिन अभी बच्चे के नाम का पता नहीं चल पाया है.