जालोर. शहर के बड़ी पोल क्षेत्र ने देह व्यापार की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पुछताछ में आरोपियों के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी सामने आई है.
कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी पोल के अंदर एक रहवासी घर में देह व्यापार होता है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो दो पश्चिम बंगाल की महिलाएं और एक स्थानीय महिला मिली. जिसके बाद तीनों महिलाओं और एक व्यक्ति को पकड़कर थाने लाया गया. जहां पूछताछ करने पर आरोपियों के अन्य प्रकार की गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिली. पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करके पूछताछ शुरु कर दिया है. पुलिस के अनुसार इन चारों से पूछताछ करने पर कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है.
ये पढ़ेंः रसद विभाग ने जिले में 29 रिक्त और 12 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए मांगे आवेदन
रहवासी घर के मालिकों ने किया हंगामा
पुलिस की कार्रवाई क को देखकर आसपास के स्थानीय नागरिकों ने भी हंगामा किया. बड़ी पोल निवासियों का कहना है कि आसपास में इज्जत वाले लोग रहते है. ऐसे में आवासीय घरों में देह व्यापार खुला खेल चलता है. लेकिन पुलिस के अधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिस पर पुलिस ने समझाइस करते हुए कहा कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिलने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आगे पूछताछ की जा रही है.