भीनमाल (जालोर). कुछ दिनों पहले भीनमाल उपखंड कोरोना से मुक्त हो गया था. मगर कोरोना वायरस ने यहां एक बार फिर से दस्तक दे दी है. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में जिले में 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन 12 संक्रमितों में से भीनमाल उपखण्ड के धनजी का वाड़ा के 2 और पांच पादरा का 1 मरीज भी शामिल है.
![Jalore News, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7560777_406_7560777_1591797218056.png)
एक्शन मोड में आया प्रशासन...
धनजी वाड़ा और पांच पादरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग एक्शन मोड में आ गया है. मेडिकल टीम महिला की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुट गई है. जिसके अंतर्गत पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. प्रशासन की ओर से महिला के परिवार और मिलने-जुलने वालों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा पॉजिटिव मिली महिला के गांव को भी सील कर दिया गया है, साथ ही आसपास के लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.
पढ़ेंः भरतपुर में पिछले 24 घंटे में Corona के 58 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 817 पर
वहीं, चिकित्सा विभाग और प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के संक्रमण से बचाव ही एक मात्र और सबसे सरल उपाय है.