जालोर. जिला मुख्यालय पर बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात को दीवार तोड़कर तीन बाल अपचारी फरार हो गए. घटना की जानकारी शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करके बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी.
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह से आज सूचना मिली कि तीन बाल अपचारी कमरे की दीवार तोड़कर भाग गए है. जिसके बाद पुलिस जाब्ता मोके पर पहुंचा और फरार तीनों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ेंः सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान
कमरे में खिड़की के नीचे से दीवार तोड़ी
जानकारी के अनुसार बाल अधिकारिता विभाग जालोर की ओर से संचालित बाल सुधार गृह में भवन पुराना बना हुआ है. जिसका फायदा उठाते हुए तीनों ने पहले खिड़की के नीचे से धीरे धीरे-दीवार को तोड़ा. उसके बाद आसानी से भाग गए. अब पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे फरार अपचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल सके.