जालोर. प्रदेश के अलग अलग जिलों में पिछले तीन चार दिन से बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन मंगलवार शाम तक बर्ड फ्लू की आहट जालोर तक पहुंच गई. जिले में अब तक 29 कौओं और सायला क्षेत्र में एक मोर की मौत हो चुकी है. 29 कौओं की मौत की वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है, लेकिन मोर के मरने की जानकारी से अनभिज्ञता जता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः दौसा में एक बार फिर Bird flu का कहर, पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले
वन विभाग के एसीएफ अमित चौहान ने बताया ग्रामीणों से सूचना मिली कि आडवाड़ा और आकोली में मंगलवार शाम तक 29 कौओं की मौत हो गई. सूचना पर वन विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौओं के शवों के सैम्पल लिए. उन्होंने बताया कि सभी कौओं के शव पानी की टंकी के पास एक ही जगह मिले हैं. पशु पालन विभाग के चिकित्सकों की टीम ने पीपीई किट पहनकर 29 कौओं का सैंपल लेकर जांच करवाने के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया. वहीं, 29 कौओं के शवों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ दफनाया गया. एसीएफ चौहान के अनुसार आज सभी सैंपल भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे.
विभाग ने जारी की अपील
जिले में एक साथ 29 कौओं की मौत के बाद जिला वन और पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार देर रात जानकारी मिलने के बाद जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा हो सकता है. ऐसे में मृत कौओं के शवों से दूरी बनाए रखें.