ETV Bharat / state

Big Action: जालोर में 22 हजार रुपए के नकली नोट जब्त, एक गिरफ्तार

जालोर के सांचौर में एसओजी टीम जोधपुर ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 22 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. नोडल थाना भीनमाल में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

जालोर में नकली नोट  नकली नोट जब्त  एसओजी जोधपुर  क्राइम इन जालोर  जालोर की ताजा खबर  22 हजार रुपए के नकली नोट  Fake notes of 22 thousand rupees  Jalore latest news  crime in jalore  SOG Jodhpur  counterfeit notes seized  fake notes in jalore  SOG Team Jodhpur
नकली नोट जब्त
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:08 PM IST

जालोर. सांचोर उपखंड मुख्यालय पर बिश्नोई धर्मशाला के समीप बुधवार को जोधपुर एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 22 हजार 200 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों पहले नकली नोट के कारोबार के बारे में जानकारी मिल रही थी.

प्रभारी, एसओजी टीम जोधपुर, जबर सिंह का बयान...

जोधपुर एसओजी के प्रभारी जबर सिंह चारण ने बताया, कुछ दिन पूर्व सूचना मिली कि सांचौर में एक युवक नकली नोटों का कारोबार कर रहा है, जिसके बाद परावा निवासी मोहन लाल (27) पुत्र सुरेश कुमार विश्नोई से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से नकली नोट लेने की बात हुई. युवक से सोशल मीडिया पर लगातार नकली नोटों को लेकर बातचीत की गई, जिसमें युवक ने 35 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए नकली देने की बात बताई.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

ऐसे में एसओजी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर युवक को सांचौर में बुलाया. वहीं एसओजी की टीम भी सिविल ड्रेस और निजी गाड़ी लेकर सांचौर बिश्नोई धर्मशाला के पास पहुंची. इस दरमियान कार लेकर युवक आया और एसओजी की टीम से संपर्क किया. टीम ने युवक को 35 हजार रुपए गिनकर दिखाए गए तो युवक ने 22 हजार रुपए के नकली नोट दिखाए. उसके बाद एसओजी की टीम ने युवक को गिरफ्तार करके नकली 22 हजार जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ें: ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए

पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

नकली नोटों की सप्लाई के पहले भी कई मामले सामने आए थे, लेकिन आगे की कड़ी नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार एसओजी की टीम ने बोगस ग्राहक बनकर पकड़ा है. उसके बाद युवक को टीम अपने साथ भीनमाल लेकर गई. वहां थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में संभावना है कि इस युवक से पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं.

जालोर में नकली नोट  नकली नोट जब्त  एसओजी जोधपुर  क्राइम इन जालोर  जालोर की ताजा खबर  22 हजार रुपए के नकली नोट  Fake notes of 22 thousand rupees  Jalore latest news  crime in jalore  SOG Jodhpur  counterfeit notes seized  fake notes in jalore  SOG Team Jodhpur
आरोपी गिरफ्तार

एसओजी के अधिकारी जबर सिंह ने बताया, युवक से डील एक लाख की हुई थी. लेकिन कार्रवाई के समय युवक मात्र 22 हजार ही लेकर पहुंचा था. ऐसे में टीम ने 22 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं कार को भी जब्त कर लिया है.

जालोर. सांचोर उपखंड मुख्यालय पर बिश्नोई धर्मशाला के समीप बुधवार को जोधपुर एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 22 हजार 200 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों पहले नकली नोट के कारोबार के बारे में जानकारी मिल रही थी.

प्रभारी, एसओजी टीम जोधपुर, जबर सिंह का बयान...

जोधपुर एसओजी के प्रभारी जबर सिंह चारण ने बताया, कुछ दिन पूर्व सूचना मिली कि सांचौर में एक युवक नकली नोटों का कारोबार कर रहा है, जिसके बाद परावा निवासी मोहन लाल (27) पुत्र सुरेश कुमार विश्नोई से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से नकली नोट लेने की बात हुई. युवक से सोशल मीडिया पर लगातार नकली नोटों को लेकर बातचीत की गई, जिसमें युवक ने 35 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए नकली देने की बात बताई.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

ऐसे में एसओजी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर युवक को सांचौर में बुलाया. वहीं एसओजी की टीम भी सिविल ड्रेस और निजी गाड़ी लेकर सांचौर बिश्नोई धर्मशाला के पास पहुंची. इस दरमियान कार लेकर युवक आया और एसओजी की टीम से संपर्क किया. टीम ने युवक को 35 हजार रुपए गिनकर दिखाए गए तो युवक ने 22 हजार रुपए के नकली नोट दिखाए. उसके बाद एसओजी की टीम ने युवक को गिरफ्तार करके नकली 22 हजार जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ें: ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए

पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

नकली नोटों की सप्लाई के पहले भी कई मामले सामने आए थे, लेकिन आगे की कड़ी नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार एसओजी की टीम ने बोगस ग्राहक बनकर पकड़ा है. उसके बाद युवक को टीम अपने साथ भीनमाल लेकर गई. वहां थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में संभावना है कि इस युवक से पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं.

जालोर में नकली नोट  नकली नोट जब्त  एसओजी जोधपुर  क्राइम इन जालोर  जालोर की ताजा खबर  22 हजार रुपए के नकली नोट  Fake notes of 22 thousand rupees  Jalore latest news  crime in jalore  SOG Jodhpur  counterfeit notes seized  fake notes in jalore  SOG Team Jodhpur
आरोपी गिरफ्तार

एसओजी के अधिकारी जबर सिंह ने बताया, युवक से डील एक लाख की हुई थी. लेकिन कार्रवाई के समय युवक मात्र 22 हजार ही लेकर पहुंचा था. ऐसे में टीम ने 22 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं कार को भी जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.