जालोर. सांचोर उपखंड मुख्यालय पर बिश्नोई धर्मशाला के समीप बुधवार को जोधपुर एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 22 हजार 200 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों पहले नकली नोट के कारोबार के बारे में जानकारी मिल रही थी.
जोधपुर एसओजी के प्रभारी जबर सिंह चारण ने बताया, कुछ दिन पूर्व सूचना मिली कि सांचौर में एक युवक नकली नोटों का कारोबार कर रहा है, जिसके बाद परावा निवासी मोहन लाल (27) पुत्र सुरेश कुमार विश्नोई से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से नकली नोट लेने की बात हुई. युवक से सोशल मीडिया पर लगातार नकली नोटों को लेकर बातचीत की गई, जिसमें युवक ने 35 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए नकली देने की बात बताई.
यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित
ऐसे में एसओजी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर युवक को सांचौर में बुलाया. वहीं एसओजी की टीम भी सिविल ड्रेस और निजी गाड़ी लेकर सांचौर बिश्नोई धर्मशाला के पास पहुंची. इस दरमियान कार लेकर युवक आया और एसओजी की टीम से संपर्क किया. टीम ने युवक को 35 हजार रुपए गिनकर दिखाए गए तो युवक ने 22 हजार रुपए के नकली नोट दिखाए. उसके बाद एसओजी की टीम ने युवक को गिरफ्तार करके नकली 22 हजार जब्त कर लिए.
यह भी पढ़ें: ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए
पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
नकली नोटों की सप्लाई के पहले भी कई मामले सामने आए थे, लेकिन आगे की कड़ी नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार एसओजी की टीम ने बोगस ग्राहक बनकर पकड़ा है. उसके बाद युवक को टीम अपने साथ भीनमाल लेकर गई. वहां थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में संभावना है कि इस युवक से पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं.
एसओजी के अधिकारी जबर सिंह ने बताया, युवक से डील एक लाख की हुई थी. लेकिन कार्रवाई के समय युवक मात्र 22 हजार ही लेकर पहुंचा था. ऐसे में टीम ने 22 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं कार को भी जब्त कर लिया है.