ETV Bharat / state

जालोर: लाछीवाड़ गांव में 2 प्रवासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:05 AM IST

जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाछीवाड़ गांव में 2 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दोनों प्रवासी हैं. सूचना पर चिकित्सा विभाग ने दोनों मरीजों को कोविड केयर वार्ड में भर्ती करने के लिए जालोर भेज दिया है. साथ ही उनके परिजनों के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं.

जालोर कोरोना अपडेट, Jalore Corona Update, Corona patient in raniwada
प्रवासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण के दिनों दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. जो आम जनता और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाछीवाड़ गांव में सोमवार को 2 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति 30 जून को मुंबई से घर लौटे थे. दोनो व्यक्तियों के घर आने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उनके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे. सोमवार को दोनों व्यक्तियो के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के से जालोर के लिए रैफर किया गया.

ये पढ़ें: चूरू: बापू नगर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के परिजनों को क्वॉरेटाइन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, पॉजिटिव आये व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई को लेकर भी बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: बालोतरा में डॉक्टर भी आया कोरोना पॉजिटिव, 23 नए मामले आए सामने

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 34,933 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 31,906 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 450 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. 1,275 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. इसके साख ही सोमवार को जिले में 513 चिकित्सा टीमों ने 7 हजार 937 घरों का सर्वे कर 25 हजार 782 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण के दिनों दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. जो आम जनता और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाछीवाड़ गांव में सोमवार को 2 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति 30 जून को मुंबई से घर लौटे थे. दोनो व्यक्तियों के घर आने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उनके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे. सोमवार को दोनों व्यक्तियो के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के से जालोर के लिए रैफर किया गया.

ये पढ़ें: चूरू: बापू नगर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के परिजनों को क्वॉरेटाइन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि, पॉजिटिव आये व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई को लेकर भी बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: बालोतरा में डॉक्टर भी आया कोरोना पॉजिटिव, 23 नए मामले आए सामने

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 34,933 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 31,906 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 450 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. 1,275 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. इसके साख ही सोमवार को जिले में 513 चिकित्सा टीमों ने 7 हजार 937 घरों का सर्वे कर 25 हजार 782 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.