भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में सोमवार को शहर में चौदह, भादरड़ा व पावली गांव में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मरीज आने के बाद हड़कंप मच गया है. दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या ने पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ा दी है. यही हालात रहा तो आने वाले दिनों में आमजन के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
जानकारी के अनुसार शहर के जीनगर बाजार में 12, लखारों के चौहटे के पास 01, गुंदरिया मोहल्ले में 01 और पावली व भादरड़ा गांव में 01-01 कोरोना पॉजीटिव मरीज आने के बाद चिकित्सा टीम की ओर से तत्काल मरीजों को एबुंलेस की सहायता से जालोर ले जाया गया. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया. पुलिस-प्रशासन की ओर से गलियों के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर आवागमन को बंद करके मोहल्ले में कर्फ्यू लगाया गया. साथ ही लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई.
यह भी पढे़ं : Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 351 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 30,741...अब तक 574 की मौत
मोहल्ले में दूध, किराना, सब्जी और दवाई की आपूर्ति के लिए दुकानदारों को अधिकृत किया गया है. जबकि नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोरोना प्रभावी मोहल्ले में दवाई का छिड़काव भी करवाया गया. वहीं, पावली और भादरड़ा गांव में चिकित्सा टीम की ओर से मरीजों को जालोर भेजकर मोहल्ले में आवगमन को बंद किया गया. यदि मरीजों की संख्या इसी प्रकार बढ़ती रही तो फिर से लॉकडाउन की सभांवना से इंकार नहीं किया जा सकता है.