ETV Bharat / state

जालोर में एक साथ 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - राजस्थान न्यूज

जालोर में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. मंगलवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 246 पर पहुंच गया है.

Jalore News, Rajasthan News
जालोर में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:12 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 246 हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 हजार 756 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 21 हजार 918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को दिन थोड़ा राहत भरा रहा था, लेकिन मंगलवार को कोरोना का विस्फोट हो गया. एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जैसे ही प्रशासन को 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली तो प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा कर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ेंः आरजेडी को झटका: रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्रक्रियाधीन सैंपल में से 234 की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिसमें सभी 234 सैंपल नेगेटिव मिले थे. मंगलवार को भी 676 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस 12 संक्रमितों में गुड़ाइंदेरपूरा के 7, बाला का 1, बाछड़ा धनजी के 3 और दयापुर गांव का 1 व्यक्ति शामिल है. वहीं, जिले में अब तक कुल 23 हजार 756 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 21 हजार 918 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 246 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 1 हजार 592 लोगों के सैंपल की जांच अभी भी प्रक्रियाधीन है.

जालोर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 246 हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 हजार 756 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 21 हजार 918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को दिन थोड़ा राहत भरा रहा था, लेकिन मंगलवार को कोरोना का विस्फोट हो गया. एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जैसे ही प्रशासन को 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली तो प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा कर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ेंः आरजेडी को झटका: रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्रक्रियाधीन सैंपल में से 234 की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिसमें सभी 234 सैंपल नेगेटिव मिले थे. मंगलवार को भी 676 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस 12 संक्रमितों में गुड़ाइंदेरपूरा के 7, बाला का 1, बाछड़ा धनजी के 3 और दयापुर गांव का 1 व्यक्ति शामिल है. वहीं, जिले में अब तक कुल 23 हजार 756 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 21 हजार 918 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 246 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 1 हजार 592 लोगों के सैंपल की जांच अभी भी प्रक्रियाधीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.