ETV Bharat / state

जालोर: 10 लीटर हथकढ़ शराब और 1 हजार लीटर कच्ची शराब जब्त - handcuffs confiscated alcohol

करड़ा पुलिस ने तावीदर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब और एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है.

jalore news  raniwada news  seizure of alcohol  handcuffs confiscated alcohol  wine in tawidar village
हथकड़ी शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 2:53 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के आदेशानुसार और रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस ने तावीदर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.

हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार करड़ा थाना क्षेत्र के तावीदर गांव के आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में गहरी झाड़ियों में गुप्त रूप से रेत के टीलों में वॉश से हथकढ़ शराब बनाने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल मुलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर इन्द्र सिंह राजपूत निवासी तावीदर हथकड़ी शराब मौके पर बना रहा था. पुलिस को देखकर हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री को मौके पर छोड़कर आरोपी इंद्र सिंह राजपूत मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः जालोरः संभागीय आयुक्त और सांसद ने बड़गाव चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस ने आरोपी इंद्र सिंह राजपूत का पीछा किया. मगर आरोपी भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने 10 लीटर हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त कर फरार हुआ आरोपी की तलाश कर रही है. कार्रवाई की टीम में हेड कांस्टेबल राजूराम, मुलाराम, कॉस्टेबल सांवलाराम, जगदीश, राम किशन मोहनलाल और पूनमाराम शामिल रहे.

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के आदेशानुसार और रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस ने तावीदर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.

हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार करड़ा थाना क्षेत्र के तावीदर गांव के आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में गहरी झाड़ियों में गुप्त रूप से रेत के टीलों में वॉश से हथकढ़ शराब बनाने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल मुलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर इन्द्र सिंह राजपूत निवासी तावीदर हथकड़ी शराब मौके पर बना रहा था. पुलिस को देखकर हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री को मौके पर छोड़कर आरोपी इंद्र सिंह राजपूत मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः जालोरः संभागीय आयुक्त और सांसद ने बड़गाव चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस ने आरोपी इंद्र सिंह राजपूत का पीछा किया. मगर आरोपी भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने 10 लीटर हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त कर फरार हुआ आरोपी की तलाश कर रही है. कार्रवाई की टीम में हेड कांस्टेबल राजूराम, मुलाराम, कॉस्टेबल सांवलाराम, जगदीश, राम किशन मोहनलाल और पूनमाराम शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.