पोकरण (जैसलमेर). जिले में युवक के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करते (Villagers cut the hair of the victim youth) हुए बाल काटने का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई करने के साथ उसकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की है. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना अधिकारी देवकिशन के अनुसार मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बताया जा रहा है. पीड़ित पैरा टीचर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. वह चांधन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि जिस गांव के आरोपी युवक हैं, उसी गांव में एक महिला के घर टीचर का आना-जाना था. पिछले कई दिनों से उस गांव के युवक टीचर को वॉच कर रहे थे. पिछले दिनों टीचर जब महिला से मिलकर लौट रहा था, उस दौरान करीब 15 युवकों ने उसे घेर लिया.
पढ़ें. प्रेम प्रसंग के कथित मामले में दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट का वीडियो वायरल
आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़ित युवक के बाल काट दिए. पीड़ित गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. आरोपियों ने उसे सड़क किनारे पटक दिया. साथ ही पीड़ित की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.