ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस: स्वर्णनगरी में ढोल-नगाड़ों से पावणों का स्वागत, पर्यटन दिवस की धूम

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 1:43 PM IST

जैसलमेर में विश्व पर्यटन दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सोनार दुर्ग में ढोल-नगाड़ों के साथ पावणों का आवभगत किया गया. वहीं साफा पहनाकर और तिलक लगाकर सैलानियों का स्वागत किया गया. सैलानी पर्यटन विभाग का इस सत्कार पर तहे दिल से आभार जता रहे हैं.

world tourism day, jaisalmer news, विश्व पर्यटन दिवस, सोनार दुर्ग जैसलमेर

जैसलमेर. कलात्मकता और भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस की धूम मची हुई है. पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदियों को छू चुकी स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं. वहीं मरूस्थलीय जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पर्यटन व्यवसाय का अमूल्य योगदान रहा है.

जैसलमेर में विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में पर्यटन व्यवसायी संघ और गाईड एसोसिऐशन ने सैलानियों का जमकर स्वागत किया. स्वर्णनगरी के लोक कलाकारों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर सैलानियों का आवभगत किया. वहीं मेहमानों का साफा पहनकर, तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोक कलाकारों ने ढ़ोलक की थाप पर कालबेलिया नृत्य कर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही ढ़ोल की थाप पर सैलानी भी झूमते नजर आए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोनार दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक संगीत के साथ भी सैलानियों का स्वागत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध घूमते दिखे चार लोग, BSF ने पकड़ा

विश्व पर्यटन दिवस पर स्वर्णनगरी पहुंचने पर हो रहे स्वागत सत्कार से सैलानी भी अभिभूत नजर आ रहे हैं. धोरों की धरती पर पहुंचते ही मिल रहे आदर सत्कार को लेकर सैलानी पर्यटन विभाग और पर्यटन व्यवसायी का तहे दिल से आभार भी जता रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले तीन दशकों से सैलानियों के स्वर्णनगरी के प्रति लगाव बढ़ रहा है. जिससे धोरों की धरती की तस्वीर के साथ-साथ तकदीर भी बदल गई है. सैलानियों की बंपर आवक से जहां स्वर्णनगरी की प्रसिद्धि सात समंदर पार तक पहुंची है.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर में एक साथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान

वहीं मरूप्रदेश के बाशिदों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिला है. अनुमान के तौर पर हर साल करीबन 5 लाख सैलानी स्वर्णनगरी की सैर करने आते हैं. वहीं सालाना 250 करोड़ रुपए का टर्नओवर पर्यटन के क्षेत्र से मिलता है. स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग, कलात्मक हवेलियां, रेत के धोरे सैलानियों को बरबस आकर्षित करते हैं.

जैसलमेर. कलात्मकता और भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस की धूम मची हुई है. पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदियों को छू चुकी स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं. वहीं मरूस्थलीय जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पर्यटन व्यवसाय का अमूल्य योगदान रहा है.

जैसलमेर में विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में पर्यटन व्यवसायी संघ और गाईड एसोसिऐशन ने सैलानियों का जमकर स्वागत किया. स्वर्णनगरी के लोक कलाकारों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर सैलानियों का आवभगत किया. वहीं मेहमानों का साफा पहनकर, तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोक कलाकारों ने ढ़ोलक की थाप पर कालबेलिया नृत्य कर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही ढ़ोल की थाप पर सैलानी भी झूमते नजर आए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोनार दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक संगीत के साथ भी सैलानियों का स्वागत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध घूमते दिखे चार लोग, BSF ने पकड़ा

विश्व पर्यटन दिवस पर स्वर्णनगरी पहुंचने पर हो रहे स्वागत सत्कार से सैलानी भी अभिभूत नजर आ रहे हैं. धोरों की धरती पर पहुंचते ही मिल रहे आदर सत्कार को लेकर सैलानी पर्यटन विभाग और पर्यटन व्यवसायी का तहे दिल से आभार भी जता रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले तीन दशकों से सैलानियों के स्वर्णनगरी के प्रति लगाव बढ़ रहा है. जिससे धोरों की धरती की तस्वीर के साथ-साथ तकदीर भी बदल गई है. सैलानियों की बंपर आवक से जहां स्वर्णनगरी की प्रसिद्धि सात समंदर पार तक पहुंची है.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर में एक साथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान

वहीं मरूप्रदेश के बाशिदों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिला है. अनुमान के तौर पर हर साल करीबन 5 लाख सैलानी स्वर्णनगरी की सैर करने आते हैं. वहीं सालाना 250 करोड़ रुपए का टर्नओवर पर्यटन के क्षेत्र से मिलता है. स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग, कलात्मक हवेलियां, रेत के धोरे सैलानियों को बरबस आकर्षित करते हैं.

Intro:Body:स्वर्णनगरी में विश्व पर्यटन दिवस की धूम
ढोल-नगाडों के साथ हुआ पावणों का स्वागत
साफा पहनाकर और तिलक लगाकर किया सैलानियों का स्वागत
सोनार किले के अखे प्रोल में लोक कलाकार बिखेर रहे है राजस्थानी संस्कृति के रंग
ढोल की थाप पर थिरकने लगे पर्यटक

कलात्मकता एवं भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर में आज विश्व पर्यटन दिवस की धूम मची हुई है। पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदियों को छू चुकी स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं और मरूस्थलीय जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पर्यटन व्यवसाय का अमूल्य योगदान रहा है।

ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में पर्यटन व्यवसायी संघ व गाईड एसोसिऐशन ने सैलानियों का जमकर स्वागत किया। स्वर्णनगरी के लोक कलाकारों ने ढोल नगाडों की थाप पर सैलानियों का आव भगत किया वहीं मेहमानों का साफा पहनकर , तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। लोक कलाकारों ने ढोल की थाप पर कालबेलिया नृत्य कर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं सैलानी भी झूमते नजर आए।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोनार दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक संगीत के साथ भी सैलानियों का स्वागत किया जा रहा है। विश्व पर्यटन दिवस पर स्वर्णनगरी पहुंचने पर हो रहे स्वागत सत्कार से सैलानी भी अभिभूत नजर आ रहे हैं। धोरों की धरती पर पहुंचते ही मिल रहे आदर सत्कार को लेकर सैलानी पर्यटन विभाग व पर्यटन व्यवसाईयों का तहेदिल से आभार भी जता रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन दषकों से सैलानियों के स्वर्णनगरी के प्रति बढ रहे लगाव के बाद धोरों की धरती की तस्वीर के साथ-साथ तकदीर भी बदल गई है।

सैलानियों की बम्पर आवक से जहां स्वर्णनगरी की प्रसिद्धि सात समंदर पार तक पहुंची है वहीं मरूप्रदेश के वांशिदों को बडी संख्या में रोजगार भी मिला है। अनुमान के तौर पर प्रतिवर्ष करीबन 5 लाख सैलानी स्वर्णनगरी की सैर करने आते हैं, वहीं सालाना 250 करोड रूपए का टर्न ओवर स्वर्णनगरी को पर्यटन के क्षेत्र से मिलता है। स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग, कलात्मक हवेलियां, रेत के धोरे सैलानियों को बरबस आकर्षित करते हैं।
बाईट-1- अरुण पुरोहित - सचिव गाईड एसोसिएशन
बाईट-2- निक ,विदेशी सैलानी
बाईट-3- मोहित- देशी सैलानी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.