जैसलमेर. मगंलवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस उनके प्रशंसकों की ओर से अपने- अपने तरीके से मनाया जा रहा है. हर कोई इसे खास बनाने में जुटा है. इसी कड़ी मे सरहदी जिले जैसलमेर में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से इसे कुछ अलग ही अंदाज में खास मनाया गया. महिलाओं की ओर से बाल मोदी बने एक बच्चे को पालने में झूला झूलाकर और केक काट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया और उस दौरान थाली बजाने का शगुन भी किया गया.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगल व्यास, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष करूणा कंवर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद रहे.
पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री ने मरीजों को वितरित किए फल
इस अवसर पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से एक दुसरे को मुंह मीठा करके बधाईयां दी गयी और उपस्थित महिलाओं की ओर से राजस्थानी गीत हालरियों गाया गया और प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ रहकर देश के विकास में योगदान करते रहने की कामना की गयी.