जैसलमेर. जिले में गांव की सरकार को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीण अपने अपने इलाकों में सरपंच और वार्डपंच बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. अल सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है.
वहीं सरपंच पद के प्रत्याशियों के खेमों में भी भारी भीड़ है, जहां लोग अपने-अपने समर्थकों के लिये मतदान की अपील भी कर रहे हैं. जिले में हो रहे पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में जिले के 7 पंचायत समितियों की 30 पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. वहीं 2 पंचायतों में सरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है.
जिले में पंचायती राज चुनाव को लेकर पहले चरण की 30 ग्राम पंचायातों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी तैयारी की गई है. जिसमें मतदान दलों के प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों को नियमानुसार मतदान करवाया जा रहा है. वहीं ध्यान रखा जा रहा है कि मतदान में किसी भी तरह का खलल नहीं पड़े. पुलिस ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर भारी पुलिस जाप्ते का बंदोबस्त किया है. जिसमें पुलिस सहित आरएसी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
पढ़ें- जालोर का कोराणा गांव कोरोना वायरस को लेकर बना चर्चा का विषय
देर शाम पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने मतदान में लगे सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें शांतिपूर्वक चुनाव निपटाने के निर्देश दिये थे और ब्रीफिंग मीटिंग की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन चुनावों के दौरान जिले के 76 मतदान केन्द्रों पर 995 पुलिस व आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जायेगा. साथ संवेदनशील पंचायतों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
वहीं ग्रामीणों में इन चुनावों को लेकर गजब का उत्साह है. ग्रामीण भी अपनी सरकार चुनने के लिये अल सुबह से ही अपने अपने समर्थकों के पक्ष में मतदान की अपीलें करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मतदाता भी अपनी ग्राम पंचायत के विकास को लेकर उपयुक्त प्रत्याशी के चयन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर खुश नजर आ रहे हैं.