जैसलमेर. जिले के देवीकोट गांव के ग्रामीणों ने जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. देवीकोट क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एनटीपीसी को आवंटित की गई भूमि को निरस्त करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी को आवंटित की गई भूमि ओरण क्षेत्र के समान ही समृद्ध है, जिसमें विभिन्न प्रकार के रेगिस्तानी पेड़-पौधों के साथ ही पशुधन के लिए पोस्टिक सेवन घास पैदा होती है.
इसके साथ ही क्षेत्र के आस-पास कई दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव निवास करते हैं, ऐसे में कंपनी की ओर से क्षेत्र में सोलर प्रोजेक्ट लगाने के दौरान कई पेड़-पौधों को काटा जा रहा है, जो कि पर्यावरण क्षेत्र में बड़ा नुकसान है. ग्रामीणों ने इस दौरान कहा की कंपनी की ओर से इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के दौरान कई पेड़-पौधों की कटाई हो रही है.
साथ ही, क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसके चलते वन्यजीवों के साथ ही पशुधन पर संकट खड़ा हो सकता है और दुर्लभ वन्य जीवों का आश्रय स्थल नष्ट होता जा रहा है, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने की आशंका है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस भूमि के आवंटन को अपास्त करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के दुर्लभ वन्यजीवों और पशु धन संपदा को बचाया जा सके.