जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा सीमावर्ती जिला जैसलमेर, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान रखता है. यहां हर साल लाखों विदेशी सैलानी आते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ जैसलमेर के कुलधरा गांव की कहना है, जो कि एक हांटेड विलेज भी माना जाता है. उसके 82 वर्षीय चौकीदार सुमारराम और उसकी ऑस्ट्रेलियन प्रेमिका की अनूठी प्रेम कहानी में देखने को मिल रहा है.
कहा जाता है कि प्यार में न तो उम्र का बंधन होता है और न ही इसे सरहद रोक सकती है, यह हमने कई किताबों और फिल्मों में पढ़ा और देखा है, लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है और सच्चे प्रेम के असली मायने को दर्शाती है.
पढ़ेंः SPECIAL : खुदाई में निकली चंद्रावती नगरी को चाहिए संरक्षण...खुले में बिखरे हैं अमूल्य अवशेष
कहानी के नायक सुमारराम और नायिका मरीना जब पहली बार मिले तो उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. बात साल 1970 के दशक की है, जब ऑस्ट्रेलियाई महिला पांच दिनों की जैसलमेर यात्रा पर घूमने आई थी. उस दौरान वो मिले और बातों ही बातों में एक-दूसरे के हो गए. इनका प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि मरीना के यहां से जाने के बाद भी वो कि खत के जरिए बातचीत करते थे.
पढ़ेंः SPECIAL : राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा तेरहताली, आज भी 5वीं पीढ़ी बढ़ा रही परम्परा को आगे
इस दौरान कहानी का नायक यहां से ऑस्ट्रेलिया जाता है और अपनी प्रेमिका के साथ कुछ समय व्यतीत करता है. इस दौरान मरीना ने उससे शादी करके ऑस्ट्रेलिया में ही रहने को कहा, जिस पर सुमारराम वापस भारत आ गए और घरवालों के कहने पर शादी कर अपना घर बसा लेते हैं. लेकिन मरीना ने कभी शादी नहीं की. जब ईटीवी भारत ने इस प्रेम कहानी को लेकर कहानी के नायक बुजुर्ग चौकीदार से बात की तो उन्होंने कहा, सब समय-समय की बात है और अब उनकी प्रेम कहानी पूरी हो चुकी है, पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार किया. लेकिन अंत में कहा, यह कहानी लोगों के सामने लाने के लिए धन्यवाद.
पढ़ेंः SPECIAL : आजादी के बाद अब डूंगरपुर में छंटा अंधेरा....बिजली से रोशन हुए 1.31 लाख घर
वहीं, कुलधरा के गाइड और चौकीदार के मित्र आलोक आचार्य से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वे पिछले कई सालों से यहां पर हैं और हाल ही के दिनों में बुजुर्ग चौकीदार से उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, मरीना के साथ उनकी प्रेम कहानी थी और आज भी है. उन दोनों की शादी तो नहीं हुई, लेकिन उनकी प्रेम कहानी सच्ची है. आज से कुछ साल पहले मरीना यहां आई थी, उनसे मिली थी. जब भी मरीना यहां आती है, इनके घर में ही रुकती है और घर के अन्य सदस्य भी उनका सम्मान करते हैं.