जैसलमेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. मंत्री ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिलेभर से आए स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द ही उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए.
इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की ओर से आज प्रदेशभर में कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित की जा रही पदयात्रा को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही किसानों के नाम पर राजनीति करती आई है, लेकिन अब प्रदेश के किसान और आमजन उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं. कैलाश चौधरी ने कहा कि यूपीए और कांग्रेस सरकार जो पिछले कई वर्षों से सरकार में रही.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गहलोत का केंद्र पर हमला, एक के बाद एक Tweet कर साधा निशाना
उन्होंने इस क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दिया और यहीं वजह है कि बाड़मेर-जैसलमेर जिला विकास के क्षेत्र में काफी पीछे रह गए. मंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी जब राजस्थान आए थे तो 10 दिनों में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने सहित बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी. बावजूद अब तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के जीवन स्तर को सुधारने वाले कानून हैं, लेकिन कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना निशाना साधने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि मंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं. इस दौरान वह एक निजी होटल में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और देर शाम वापस बालोतरा बाड़मेर के लिए रवाना होंगे.