जैसलमेर. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार 12 मई को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने राजकीय जवाहर अस्पताल में प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन एवं कंसंट्रेटर की उपलब्धता, रेमडेसिविर की उपलब्धता के साथ ही कोविड केयर सेन्टरों की स्थिति एवं कोविड प्रबंधन के बारे में विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दें.
पढे़ं: पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप
मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं रखें
कैलाश चौधरी ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही उनको आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, वेटिलेटर को चालू करने के निर्देश दिये. उन्होंने कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले यह व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की मृत्यु होने पर उसको वार्ड से तत्काल ही उठाने की कार्यवाही पूर्ण सुरक्षा के साथ कराने के निर्देश दिये ताकि वार्ड में भर्ती मरीजों पर उसका बुरा प्रभाव न पड़े.
सांसद कोटे से की 15 लाख की घोषणा
केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान जिला अस्पताल में 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर खरीदने के लिए 12 लाख रुपये, आईसीयू वार्ड में एसी की व्यवस्था के लिए 2 लाख रुपये तथा ईसीजी मशीनों के लिए 1 लाख रुपये की राशि सांसद मद से देने की घोषणा की. उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ ही अन्य उपकरण खरीदें.