पोकरण (जैसलमेर). केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पोकरण विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. शुक्रवार को शेखावत पोकरण राजकीय अस्पताल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिया और पॉजिटिव मरीजों की कुशलक्षेम पूछी.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोरोना रोकथाम को लेकर काफी सजग है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाई जा रही है कोरोना जांच समय पर हो रही है.
कालाबाजारी करने वालों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 पर करें, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई: CM गहलोत
प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच प्रदेश में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायतें भी लगातार मिल रही है. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) की विकट परिस्थितियों में भी कुछ लोग दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की जमाखोरी और कालाबाजारी करने का निकृष्ट कृत्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 (Police Helpline 100) पर कॉल कर अवश्य करें.