पोकरण (जैसलमेर). पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा फांटा के पास स्थित एक होटल में 16 सितंबर की रात को खाने के रुपए मांगने पर तीन लोगों ने होटल व्यवसायी पर फायरिंग कर दी थी. उसके बाद होटल व्यवसायी वहीद खां पुत्र उस्मान खां निवासी गोमट गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों द्वारा उसे पोकरण अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जोधपुर रेफर किया था. वहीं पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी मोटाराम गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसमें एएसआई हनीफ खां, धन्नाराम, खेताराम, नारायणसिंह, सुभाष विश्नोई, सुखराम, ओमप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, कमला खां, जय शर्मा, पारसी, रमेश कुमार व साइबर सैल प्रभारी मुकेश बीरा, भीमराव सिंह शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सिरोही: आबूरोड रीको पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार
टीम द्वारा आरोपियों की पोकरण, भणियाणा, फलसुण्ड, फलोदी, बाप में तलाश शुरू की गई. आरोपियों की तलाश करते हुए तथा तकनीकी सहायता से आरोपी देवी सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी धौलिया, जिला जोधपुर तथा रावल सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी छायण को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके पास से अवैध हथियार पिस्टल और वारदात में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्कॉर्पियों को बरामद किया गया. प्रकरण में शामिल वांछित अरोपी सोनू सैन की तलाश जारी है.