जैसलमेर. जिले के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. शिक्षा विभाग भी बेहतर शिक्षा व्यवस्थाओं के प्रयासों के दावे कर रहा है. ऐसे में यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक माध्यमिक स्कूल में एक कक्षा कक्ष में दो-दो कक्षाओं के बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, मोहनगढ़ से 15 किलोमीटर दूर बांकलसर पंचायत में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय 3MD बाकलगढ़ स्कूल की.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक ही कक्ष में दो-दो कक्षाओं के चलने से उनके बच्चों की पढ़ाई सही ठंग से नही हो पा रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप में बताया है. उसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है. ग्रामीणों ने स्कूल में कक्षों की कमी को लेकर मंगलवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन स्कूल के प्रधानाध्यापक को सौंपा. जिसमें उन्होंनें जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि, स्कूल में 1 से 10 तक की कक्षाओं का संचालन किया जाता है और स्कूल में कुल 275 बच्चों का नामांकन किया गया है. स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि ऐसे माहौल में उनकी 5वीं, 8वीं और10वीं बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई सही ढंग से नही हो पा रही है. अध्यापकों की ओर से पढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किेए जा रहे हैं, लेकिन कमरों की कमी उनकी मेहनत पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है.
पढ़ें: जोधपुर में सिलिकोसिस पीड़ितों का प्रदर्शन...कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगी सहायता राशि
वहीं स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि, विद्यालय में कुल 9 कक्ष हैं. जिसमें एक कक्ष कार्यालय, दूसरा कक्ष स्टोर और एक अन्य कक्ष में रसोई घर संचालित की जाती है. बाकी छः कक्षों में बच्चों के कक्षाकक्ष बनाकर बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है. ब्लॉक स्तर जैसलमेर में मीटिंग होती है तो स्कूल की समस्या को लेकर कई बार लिखित में अवगत करवाया जा चुका है.