पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान के जैसलमेर स्थित भारतीय सेना की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण के दौरान तोप का बैरल फटने से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कुछ दिनों से देश में निर्मित दो कंपनियों की 155 एमएम 52 केलीबर होवित्जर तोप का परीक्षण चल रहा था.
इस दौरान तोप का बैरल फटने से तीन सिविलियन घायल हो गए, जिन्हें सेना के अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. यह परीक्षण पिछले 3-4 दिनों से दो निजी भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित होवित्जर तोप के सेना और डीआरडीओ के निर्देशन में किया जा रहा था.
अंतिम परीक्षण के दौरान इन तोपों को विभिन्न मानकों पर जांचा जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हुआ. हालांकि, हादसे को लेकर सेना द्वारा फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पढ़ेंः अलवर में बीते साल प्याज से छुड़ाए कर्ज, इस साल भी किसानों को प्याज से आस
गौरतलब है कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में वर्ष पर्यन्त कई सैन्य हथियारों का परीक्षण चलता है और यहां से अंतिम परीक्षण के बाद इनको सेना में शामिल किया जाता है. वहीं, इस स्वदेशी होवित्जर तोप के अंतिम परीक्षण होने के बाद इसे भी सेना में शामिल किया जाना है.