ETV Bharat / state

करणी माता रथ दर्शन के लिए उमड़े हजारों श्रद्धालु

चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत्त होकर भक्ति भाव में लीन जयपुर निवासी डॉक्टर गुलाब सिंह जयपुर से देशनोक होते हुए तनोट धाम तक दंडवत यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उनके आसपास प्रतिदिन हजारों लोग देखने को मिल रहे है.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:05 PM IST

करणी माता रथ दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, Devotees for Karni Mata Rath Darshan
करणी माता रथ दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

पोकरण (जैसलमेर). श्रद्धा भक्ति और आस्था का मिलाजुला संगम इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर करणी माता रथ से कनक दंडवत करते हुए जयपुर से तनोट माता तक जा रहे डॉक्टर गुलाब सिंह के आसपास देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन हजारों लोग करणी माता रथ के दर्शन करने और डॉ. गुलाब सिंह से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

पिछले 3 दिनों से डॉक्टर गुलाब सिंह का कारवा रामदेवरा गांव के पास से निकल रहा है. ऐसे में सुबह और शाम के समय हजारों लोग आरती के समय दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे आसपास का संपूर्ण वातावरण भक्ति शक्ति से ओतप्रोत होकर मेलनूमा देखने को मिल रहा है.

जयपुर से तनोट माता तक कनक दंडवत करने के लिए पिछले डेढ़ साल से वे अपने यात्रा को अनवरत रूप से जारी रखे हुए हैं. सुबह के समय की जाने वाले करणी माता की आरती के समय अप्रत्यक्ष रूप से आसमान में चीलों का झुंड मंडराता दिखाई देता है. यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है. इसे देखने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं और वह करनी माता का चमत्कार मान रहे हैं.

पढ़ें- गुलाब सिंह की आस्था के आगे उम्र हारी...850 किलोमीटर दंडवत यात्रा कर चुके हैं पूरी...इनको देख भक्तों की थकान भी हो जाती है गायब

बता दें कि डॉक्टर गुलाब सिंह ने अपनी कनक दंडवत यात्रा जयपुर से शुरू की. उस समय उनके साथ महज 3 लोगों का समूह था, लेकिन आज रामदेवरा पहुंचते-पहुंचते उनके साथ 2 से 3 लोग जुड़ चुके हैं. सुबह से लेकर शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके पड़ाव स्थल के पास टेंट सामियाना लगाकर भक्त गण प्रसादी भजन कीर्तन सत्संग कर रहे है. इससे आसपास का वातावरण भक्तिमय देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेला नुमा माहौल देखने को मिल रहा है. लोग उनकी भक्ति आस्था और शक्ति से जुड़ कर ओतप्रोत नजर आकर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

पोकरण (जैसलमेर). श्रद्धा भक्ति और आस्था का मिलाजुला संगम इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर करणी माता रथ से कनक दंडवत करते हुए जयपुर से तनोट माता तक जा रहे डॉक्टर गुलाब सिंह के आसपास देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन हजारों लोग करणी माता रथ के दर्शन करने और डॉ. गुलाब सिंह से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

पिछले 3 दिनों से डॉक्टर गुलाब सिंह का कारवा रामदेवरा गांव के पास से निकल रहा है. ऐसे में सुबह और शाम के समय हजारों लोग आरती के समय दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे आसपास का संपूर्ण वातावरण भक्ति शक्ति से ओतप्रोत होकर मेलनूमा देखने को मिल रहा है.

जयपुर से तनोट माता तक कनक दंडवत करने के लिए पिछले डेढ़ साल से वे अपने यात्रा को अनवरत रूप से जारी रखे हुए हैं. सुबह के समय की जाने वाले करणी माता की आरती के समय अप्रत्यक्ष रूप से आसमान में चीलों का झुंड मंडराता दिखाई देता है. यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है. इसे देखने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं और वह करनी माता का चमत्कार मान रहे हैं.

पढ़ें- गुलाब सिंह की आस्था के आगे उम्र हारी...850 किलोमीटर दंडवत यात्रा कर चुके हैं पूरी...इनको देख भक्तों की थकान भी हो जाती है गायब

बता दें कि डॉक्टर गुलाब सिंह ने अपनी कनक दंडवत यात्रा जयपुर से शुरू की. उस समय उनके साथ महज 3 लोगों का समूह था, लेकिन आज रामदेवरा पहुंचते-पहुंचते उनके साथ 2 से 3 लोग जुड़ चुके हैं. सुबह से लेकर शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके पड़ाव स्थल के पास टेंट सामियाना लगाकर भक्त गण प्रसादी भजन कीर्तन सत्संग कर रहे है. इससे आसपास का वातावरण भक्तिमय देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेला नुमा माहौल देखने को मिल रहा है. लोग उनकी भक्ति आस्था और शक्ति से जुड़ कर ओतप्रोत नजर आकर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.