पोकरण (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. शुक्रवार रात को भी रामदेवरा में जैन धर्मशाला के पास स्थित एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. इस घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और गहने चुराकर फरार हो गए.
दरअसल, रामदेवरा निवासी संतोष पुरोहित शुक्रवार रात को किसी निजी काम से परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. ऐसे में अज्ञात चोरों ने घर को सूना पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. शनिवार की सुबह जब परिवार के कुछ लोग घर पहुंचे, तो ताले टूटे देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर रामदेवरा पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआवना किया.
ये भी पढ़ेंः जैसलमेर पंचायती राज चुनाव: भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भरा नामांकन
बता दें कि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घर से कितना सामान और नकदी चोरी हुई है, इसकी सही जानकारी घर के मुखिया और परिवार के लोगों के आने पर मिल सकेगी. क्षेत्र में चोर सूने घरों को टारगेट बनाकर पिछले लंबे समय से हाथ साफ करने में सफल हो रहे हैं. पुलिस की तरफ से लगातार गश्त करने के बावजूद चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. इससे लोगों में डर और भय बना हुआ है.