ETV Bharat / state

पोकरण : सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में सरपंचों का 'घूंघट'...अधिकतर सरपंच प्रतिनिधि चेहरा ढंक कर बैठी आईं नजर - Pokaran Sankra Panchayat Samiti Sarpanch

पोकरण की सांकड़ा पंचायत समिति की पहली बैठक हुई जिसमें सरपंच प्रतिनिधि घूंघट की ओट में नजर आईं. अधिकतर महिला प्रतिनिधियों का यही हाल था. इन महिलाओं के साथ अन्य प्रतिनिधि भी बैठक में आए थे जिन्हें कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बैठक से बाहर कर दिया गया.

सरपंच घूंघट मामला जैसलमेर,  सरपंच घूंघट सांकड़ा पंचायत समिति बैठक,  Sarpanch Veil Sankra Panchayat Samiti, Meeting  Sarpanch veil case Jaisalmer,  Sankra panchayat samiti sarpanch veil
सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में घूंघट में सरपंच
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:46 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण की सांकड़ा पंचायत समिति की पहली बैठक में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. यहां अधिकतर महिला प्रतिनिधि घूंघट निकाले बैठी नजर आई. बैठक जिला प्रमुख ले रहे थे. ऐसे में इन सरपंच महिलाओं ने घूंघट की ओट से ही क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

सरपंच घूंघट मामला जैसलमेर,  सरपंच घूंघट सांकड़ा पंचायत समिति बैठक,  Sarpanch Veil Sankra Panchayat Samiti, Meeting  Sarpanch veil case Jaisalmer,  Sankra panchayat samiti sarpanch veil
सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में घूंघट में सरपंच

पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सांकड़ा की साधारण सभा की इस बैठक में महिला सरपंचों के साथ कई अन्य प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने चले आए थे, इस पर विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने अन्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए बैठक से बाहर कर दिया. साथ ही सभी सरपंचों और समिति सदस्यों को हर बैठक अटेंड करने की बात कही.

बैठक में जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याएं जल्द निपटाने और नई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी और सरपंच मिलकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों में सरपंच को साथ लेकर कार्य किया जाए, ताकि आमजन को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले तथा गांव का विकास हो.

पढ़ें- पोकरण: जीएसएस में बड़ा घोटाला, किसानों के कर्ज वितरण में 10 लाख की हेरा फेरी

बैठक में मुख्य अतिथि प्रधान भगवतसिंह तंवर ने कहा कि पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायतों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में सदन और प्रशासनिक अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर पंचायत समिति क्षेत्र का विकास करना चाहिए. इस अवसर पर विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों के सामने सरपंचों की समस्याओं को रखा और बैठक का संचालन किया.

सरपंच घूंघट मामला जैसलमेर,  सरपंच घूंघट सांकड़ा पंचायत समिति बैठक,  Sarpanch Veil Sankra Panchayat Samiti, Meeting  Sarpanch veil case Jaisalmer,  Sankra panchayat samiti sarpanch veil
पोकरण की सांकड़ा पंचायत समिति की पहली बैठक

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदरसिंह और ग्राम पंचायत धौलिया के सरपंच शिवरतन विश्नोई ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेरा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छह माह पूर्व कार्य के प्रस्ताव लिए गए लेकिन अभी तक गांवों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने के संबंध में डिस्कॉम अधिकारयों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण की सांकड़ा पंचायत समिति की पहली बैठक में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. यहां अधिकतर महिला प्रतिनिधि घूंघट निकाले बैठी नजर आई. बैठक जिला प्रमुख ले रहे थे. ऐसे में इन सरपंच महिलाओं ने घूंघट की ओट से ही क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

सरपंच घूंघट मामला जैसलमेर,  सरपंच घूंघट सांकड़ा पंचायत समिति बैठक,  Sarpanch Veil Sankra Panchayat Samiti, Meeting  Sarpanch veil case Jaisalmer,  Sankra panchayat samiti sarpanch veil
सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में घूंघट में सरपंच

पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सांकड़ा की साधारण सभा की इस बैठक में महिला सरपंचों के साथ कई अन्य प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने चले आए थे, इस पर विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने अन्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए बैठक से बाहर कर दिया. साथ ही सभी सरपंचों और समिति सदस्यों को हर बैठक अटेंड करने की बात कही.

बैठक में जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याएं जल्द निपटाने और नई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी और सरपंच मिलकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों में सरपंच को साथ लेकर कार्य किया जाए, ताकि आमजन को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले तथा गांव का विकास हो.

पढ़ें- पोकरण: जीएसएस में बड़ा घोटाला, किसानों के कर्ज वितरण में 10 लाख की हेरा फेरी

बैठक में मुख्य अतिथि प्रधान भगवतसिंह तंवर ने कहा कि पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायतों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में सदन और प्रशासनिक अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर पंचायत समिति क्षेत्र का विकास करना चाहिए. इस अवसर पर विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों के सामने सरपंचों की समस्याओं को रखा और बैठक का संचालन किया.

सरपंच घूंघट मामला जैसलमेर,  सरपंच घूंघट सांकड़ा पंचायत समिति बैठक,  Sarpanch Veil Sankra Panchayat Samiti, Meeting  Sarpanch veil case Jaisalmer,  Sankra panchayat samiti sarpanch veil
पोकरण की सांकड़ा पंचायत समिति की पहली बैठक

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदरसिंह और ग्राम पंचायत धौलिया के सरपंच शिवरतन विश्नोई ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेरा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छह माह पूर्व कार्य के प्रस्ताव लिए गए लेकिन अभी तक गांवों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने के संबंध में डिस्कॉम अधिकारयों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.