पोकरण (जैसलमेर). एसीबी टीम द्वारा रामदेवरा में गुरुवार को एक कार्रवाई करते हुए 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए पशु चिकित्सक पदम् भूषण शर्मा को शुक्रवार को जोधपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी पशु चिकित्सक ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम और बीमा क्लेम राशि पास करने की एवज में रिश्वत की मांग थी.
गौरतलब है कि एसीबी कार्यालय में परिवादी मोहन लाल ने एक रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें बताया था कि उसकी बकरियों की मौत हो गई है. उसकी बीमा क्लेम राशि पास करवाने को लेकर पोस्मार्टम करने और अन्य कागजात तैयार करवाने को लेकर पशु चिकित्सक पद्म भूषण शर्मा ने 1000 रुपए प्रति बकरी के हिसाब से 3000 रुपए रिश्वत की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- दुकान के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर 12वें दिन भी धरना जारी, प्रशासन बेखबर
वहीं 2000 रुपए रिश्वत राशि देने की बात तय हुई. इस पर एसीबी जैसलमेर की टीम ने अनिल कुमार पुरोहित के नेतृत्व में 2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते गुरुवार को पशु चिकित्सक पद्मभूषण शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वहीं एसीबी द्वारा दो माह में रामदेवरा में यह दूसरी कार्रवाई हैं.